मसरूफ खुद को जानबूझ कर लेता हूं,
कहीं वो खाली समय में याद न आ जाए।— % &-
लोगों की खुद कि औकात नहीं होती Risk लेने की,
लेकिन कोई दुसरा कुछ करे 10 बातें जरुर सुनाएंगे,,
1 साल तक सब कुछ छोड़ कर dream job की तयारी की है,
Exam निकल जाने दो एक बार 😂
वैसे तो थूक लगा के गिना नहीं है,
लेकिन Salary pakage अभी भी 1, 2lakh jada hi hoga उन लोगों से।-
मन हो ऐसा मनोहर,
हो अर्पण की भावना,
ना दौड़ तू इस भीड़ में,
जो हो जाए दर्पण देख,
तड़पन की भावना ।-
शब्दों में संसार को बांध दिया,
है, विद्वानों ने ऐसा काम किया,,
पंचतत्व में आप विलीन हुआ,
है, अजर-अमर वो शब्दों में,,
शब्दों ने ही प्रमाण दिया।-
जिसे ना चाहा,
उन्हें चाहत से ज्यादा प्यार किया,,
हमें बेरुखी का दीदार दिया।।
-
Quality Of Life Means,
To Connect With Nature,,
Not To Connect With,
Worthless Multinational Product.
। यकीन नहीं आए मेरी बात पर देख लो अपने बड़े बुजुर्ग के दांत तुमसे हैं, मजबूत ।-
सपने सच हो जाएं,
तो इतराना कैसा,,
सपने अधूरे रह जाएं,
तो शर्माना कैसा।।
ख्वाहिश रख तू चांद तक,
जिन्दगी की आखरी सांस तक।।-
"Logical Thought"
Nature Knows
How To Make Their Existence
Better Than Human.
आपको प्रकृति की जरूरत है,
ना की प्रकृति को आपकी।-