जगदीश्वर 'तश्नगी' ☀️   (जगदीश्वर 'Tashngi'☀️)
316 Followers · 27 Following

Study in University of Allahabad
I belong to kushinagar,
Live in prayagraj, up
Joined 19 January 2020


Study in University of Allahabad
I belong to kushinagar,
Live in prayagraj, up
Joined 19 January 2020

हम कहीं पैदा होते हैं, कहीं जीतें हैं और ज़िंदगी में बहुत लोगों से मिलते हैं पर किसी एक इन्सान की वजह से हमारी ज़िंदगी बदल जाती है। वह मां हो सकती है, पापा हो सकते हैं, भाई -बहन, दोस्त , रिश्तेदार या कोई भी हो सकता है।

-



शायद जरूरत से बोलने वाले सबको खुश रखते होंगे।🙏🏼

-



गलतियों से जुदा तू भी नहीं, मैं भी नही,
दोनो इंसान हैं, खुदा तू भी नही, मैं भी नही
!
तू मुझे ओर मैं तुझे इल्ज़ाम देते हैं मगर,
अपने अंदर झाँकता तू भी नही, मैं भी नहीं.

-



अड़े थे ज़िद पे के सूरज बनाके छोड़ेंगे ,

पसीने छूट गए एक दीया बनाने में .

मेरी निगाह में वो शख्स आदमी भी नहीं,

जिसे लगा है ज़माना खुदा बनाने में ।

-



मुश्किल हालात है तो क्या, लड़ना हीं पड़ेगा
सफ़र है जिंदगी का , चलना ही पड़ेगा। 😊

-



जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है, यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें तो वह हरी हो जाती है धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता ही है ।

-



अब आपके सामने परीक्षा की घड़ी है, जिंदगी आप से अब हर मोड़ पर परीक्षा लेगी मगर आप तनिक भी विचलित न होना। अपने सबसे पूज्यनीय का स्मरण करना और हर एक फैसला अपने से मन लेना। आप देखोगे आपका हर काम सही होगा , सब लोग खुश होंगे और आप भी।

-



जब प्रॉमिस निभा नहीं सकते हो,
तो प्रॉमिस करना भी नहीं चाहिए।

-



कुछ लोग विश्वासघात से मरते हैं
तो कुछ लोग विश्वास से।

-



हमेशा लोगों से ऐसे व्यवहार करो जिससे
उनको आपसे कोई शिकायत न हो।

-


Fetching जगदीश्वर 'तश्नगी' ☀️ Quotes