जगदीप_कुमार 😎   (बउआ_नायक😎)
15 Followers · 8 Following

read more
Joined 29 January 2021


read more
Joined 29 January 2021

शब्द ही जीवन में अर्थ दे जाते हैं
और शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते हैं

-



किसी की नफरत😔का बहाना बन गया हूं,
किसी की हंसी😊 का सहारा बन गया हूं।
टूटने पे उनकी ख्वाहिश होगी पूरी,
सही कहते हैं में सितारा✨ बन गया हूं।।

-



हम जब भी आपकी_दुनियां से जायेंगे ,
इतनी खुशियां और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद_करोगे इस
पागल_दोस्त को,
हँसती_आंखों से आंसू निकल आएंगे।
💐 राधे राधे 💐

-



अगर सीता "सोने का हिरण" चाहेगी तो ,
राम से बिछड़ना तय है साहब ।

-



तारीखों में आज
"May" 13 हूं,

Good raat😝😴

-



सितारों को आंखों में महफूज करके रखना,
सितारों को आंखों में महफूज करके रखना,
क्योंकि बहुत देर तक रात ही रात होगी-2
क्योंकि मुसाफिर हो तुम भी मुसाफिर हैं हम भी
अगर शिव 🕉️ जी ने चाहा तो किसी मोड़
पर फिर मुलाकात होगी!!
🕉️🙏जय शिव शम्भू🙏🕉️

-



"मैं कर सकता हूं,
यह मेरा धमंड नहीं
मेरा विश्वास👍 है।"
I can do it, u can do it,we all can do it.
But believe yourself 👍

-



कुछ पाना हो तो खुद पर भरोसा कीजिए
चाहे वो आपका Carriar हो या आपका Love
क्योंकि सहारे कितने भी सच्चे और अच्छे हो
वो सब साथ छोड़ जाते हैं...........

-



परिवार

का हाथ पकड़ के चलिए
लोगों के पैर पकड़ने की जरूरत
नहीं आयेगी!.........

-



True Love..

जरूरी तो नहीं
जो खुशी दे उसी से प्यार हो
क्योंकि सच्ची मोहब्बत अक़्सर
दिल तोड़ने वालों से ही
होती है !!
🖤🖤🖤
Yes or no 👉comment jaroor karen👇

-


Fetching जगदीप_कुमार 😎 Quotes