jenifar ahmeda  
13 Followers · 8 Following

Joined 10 April 2019


Joined 10 April 2019
13 OCT 2023 AT 21:43

जो लोग दिल में छुपा होते हैं
अक्सर वहीं लोग गहरे जखम देते हैं
जैसे सिने में छुपा वो एक धागा
पूरे मोमबत्ती को जला देते हैं ll

-


10 AUG 2023 AT 20:48

ৰঙীন জীৱনক লৈ নকৰিবা অহংকাৰ
শেষত দেখিবা কেৱল বগা ৰঙৰ সমাহাৰ
যিয়ে কৰি তোলে সকলোকে সমান
জানাইচোন সময় যে নিষ্ঠুৰ কিমান !!

-


4 NOV 2022 AT 23:25

सभी लड़कियाँ अपने माँ-बाप के शहज़ादी होते हैं
लेकिन अपने पति की रानी होना नसीब की बात होती हैं

-


10 JUN 2022 AT 10:51

जिंदगी में अपनापन हर कोई दिखाता हैं......
अपना कौन हैं ये सिर्फ वक़्त तय करता हैं....
ये चाँद, ये तारे रहे या न रहे ....
तुम हमेशा रहोगे मेरी जान बनके....

-


5 JUN 2021 AT 5:06

ये बारिश थोड़ा तू रुक जा......
ना जाने क्यों तेरे आते ही मुझे
उसकी यादे सताने लगते है...
दिल जोरो से धड़कने लगते है...
होठो पे अलग ही मुस्कान आते है...
नजरे युही सरम से झुका लेते है...
वो दूर है मगर मेरे साथ होने का
एक अलग ही एहसास होते है...
ये बारिश थोड़ा तू रुक जा......
मुझे सांस लेने दे......

-


3 JUN 2021 AT 23:04

जब वो आये थे होठो पे मुस्कान लिए....
खो गये थे हम कुछ पल के लिए
अगर मिलना लिखा है दुबारा उसे
ये खुदा उसे बताना की
वो अपने होठो को छुपा कर लाए
वरना नज़रो से ही सुमने की
गुस्ताखी हम कर लेंगें.....

-


3 JUN 2021 AT 22:30

सुना था आँखे कभी भी जुठ नही बोलते
सुना था आँखे कभी भी जुठ नही बोलते......
पर पहली मुलाकात की मंजूरी को
इनकार में तब्दील होते देखा है मैंने......

-


3 JUN 2021 AT 11:28

ऑनलाइन आने पर तु न रहे
तो सब कुछ खाली खाली सा लगता है....
सारो ओर अंधेरा सा दिखने लगता है...
किसीको कुछ भेजना चाहु
तो भेज नहीं पाते है....
क्योंकि तू ही तो है जरूरत मेरी....
मेरी प्यारी सी नेटवर्क जी....😁😁😁

-


3 JUN 2021 AT 9:14


दिल करता है तेरे बेवफाई पर
जोर जोर से रोऊ .....
पर बरखुरदार मेरी रोने से तुझे
कोई बददुआ न लगे
इसीलिए हर वक़्त मुस्कुराती रहती हूं..........

-


3 JUN 2021 AT 9:00

अरे वो गुमनाम आशिक
चले गए न मुझे
पीठ दिखा कर......
खुसी को लेकर तू
गम मुझे देकर.....
हँसी को लेकर तू
आंसू मुझे देकर....
सुकून को लेकर तू
तड़पना मुझे देकर.....
फिर भी टूटा नही मैं
अभी भी है होठो पे मुस्कुराहट मेरी.....
तू ये देखकर टूटेगा जरूर
लेकिन तुझे जोरूँगा तो मैं ही.......

-


Fetching jenifar ahmeda Quotes