जो लोग दिल में छुपा होते हैं
अक्सर वहीं लोग गहरे जखम देते हैं
जैसे सिने में छुपा वो एक धागा
पूरे मोमबत्ती को जला देते हैं ll-
ৰঙীন জীৱনক লৈ নকৰিবা অহংকাৰ
শেষত দেখিবা কেৱল বগা ৰঙৰ সমাহাৰ
যিয়ে কৰি তোলে সকলোকে সমান
জানাইচোন সময় যে নিষ্ঠুৰ কিমান !!-
सभी लड़कियाँ अपने माँ-बाप के शहज़ादी होते हैं
लेकिन अपने पति की रानी होना नसीब की बात होती हैं-
जिंदगी में अपनापन हर कोई दिखाता हैं......
अपना कौन हैं ये सिर्फ वक़्त तय करता हैं....
ये चाँद, ये तारे रहे या न रहे ....
तुम हमेशा रहोगे मेरी जान बनके....-
ये बारिश थोड़ा तू रुक जा......
ना जाने क्यों तेरे आते ही मुझे
उसकी यादे सताने लगते है...
दिल जोरो से धड़कने लगते है...
होठो पे अलग ही मुस्कान आते है...
नजरे युही सरम से झुका लेते है...
वो दूर है मगर मेरे साथ होने का
एक अलग ही एहसास होते है...
ये बारिश थोड़ा तू रुक जा......
मुझे सांस लेने दे......-
जब वो आये थे होठो पे मुस्कान लिए....
खो गये थे हम कुछ पल के लिए
अगर मिलना लिखा है दुबारा उसे
ये खुदा उसे बताना की
वो अपने होठो को छुपा कर लाए
वरना नज़रो से ही सुमने की
गुस्ताखी हम कर लेंगें.....-
सुना था आँखे कभी भी जुठ नही बोलते
सुना था आँखे कभी भी जुठ नही बोलते......
पर पहली मुलाकात की मंजूरी को
इनकार में तब्दील होते देखा है मैंने......-
ऑनलाइन आने पर तु न रहे
तो सब कुछ खाली खाली सा लगता है....
सारो ओर अंधेरा सा दिखने लगता है...
किसीको कुछ भेजना चाहु
तो भेज नहीं पाते है....
क्योंकि तू ही तो है जरूरत मेरी....
मेरी प्यारी सी नेटवर्क जी....😁😁😁-
दिल करता है तेरे बेवफाई पर
जोर जोर से रोऊ .....
पर बरखुरदार मेरी रोने से तुझे
कोई बददुआ न लगे
इसीलिए हर वक़्त मुस्कुराती रहती हूं..........-
अरे वो गुमनाम आशिक
चले गए न मुझे
पीठ दिखा कर......
खुसी को लेकर तू
गम मुझे देकर.....
हँसी को लेकर तू
आंसू मुझे देकर....
सुकून को लेकर तू
तड़पना मुझे देकर.....
फिर भी टूटा नही मैं
अभी भी है होठो पे मुस्कुराहट मेरी.....
तू ये देखकर टूटेगा जरूर
लेकिन तुझे जोरूँगा तो मैं ही.......-