यह सितंबर भी बड़ा सितमगर (जुल्मी ) है,
देखो ना ! उससे मैंने अपने प्रेम का इजहार,
सितंबर में ही किया था,
और आखरी अलविदा भी सितंबर के ही हाथ चढ़ी।
-
आसमां तू ही बता
आसमां तू ही बता!
मेडिकल कॉलेज का पता।
नीट वीट क्या है?
ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का क्यों?
नहीं चला, अब तक कुछ अता पता!
रिएक्शन के घेरे में क्यों हूं मैं लापता?
कैसे मैं याद रखू तू ही कुछ बता?
भेक्टर का भी तो नहीं है कुछ पता।
स्टैटिक चार्ज की तरह मैं हूं पड़ा।
कुछ और सोचूं तो बायोडायवर्सिटी है पड़ा।
आगे बढ़ा तो न्यूटन कई सिद्धांत लिए खड़ा।
एक चैप्टर तो बीमारी भरा।
इनऑर्गेनिक एक्सेप्शन से भरा।
अब मैं क्या करूं भला?
आसमां तू ही बता!
मैं किस मझधार में आ पड़ा?
-jeevanjeet
— % &-
आसमां तू ही बता!
मेडिकल कॉलेज का पता।
नीट वीट क्या है?
ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का क्यों?
नहीं चला, अब तक कुछ पता!
रिएक्शन के घेरे में क्यों हूं मैं लापता?
कैसे मैं याद रखू तू ही कुछ बता?
भेक्टर का भी तो नहीं है कुछ अता पता।
स्टैटिक चार्ज की तरह मैं हूं पड़ा।
कुछ और सोचूं तो बायोडायवर्सिटी है पड़ा।
आगे बढ़ा तो न्यूटन कई सिद्धांत लिए खड़ा।
इनऑर्गेनिक एक्सेप्शन से भरा।
और तो और एक चैप्टर बीमारी भरा।
आसमां तू ही बता, अब मैं क्या करूं भला?
-Jeevanjeet
— % &-
मुश्किलों की नदी पार करके
पल दो पल का इंतजार करके
कुछ यादों को भूला करके
दर्दों को दिल में छुपा करके
अपनों को गले लगा करके
सपनों को आंखों में सजा करके
गलतियों से कुछ ज्ञान पा करके
खेतों में हरियाली लहरा करके
मन के बागियों की पुष्पों को खिला करके
जिंदगी कि सफर में यूं ही चलते रहो मुस्कुरा करके
Jeevanjeet
-
जिस प्रकार दीपक खुद को जलाता है ताकि अपने आसपास की अंधेरों को दूर कर सके, ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक खुद को तपाता है ताकि अपने शिष्यों में ज्ञान की दीपक जला सके।
HAPPY TEACHER'S DAY TO YOU ALL-
वह दिन भी खास था
ना तुझे मेरी तलब थी,
ना ही मुझे तेरा तलाश था,
यह दूरियां क्या होती है,
इस बात का न एहसास था,
जब हम दोनों मिले थे,
वह दिन भी खास था।
ना तुझे मेरी एहसास थी,
ना मुझे तेरा एहसास था,
मुझे ना ही हमसफर की तलाश थी,
ना ही तुझे हमराही का तलाश था,
जब हम दोनों मिले थे,
वह दिन भी खास था।
-
It's not a meeting of only two person,
It's a meeting of two thoughts, two hearts, two feeling and even upto two souls.-
When I am so disturbed, not able to think what to do.
Then I came on YourQuote, which change my mind.-
But I don't do it with my heart.
I wish to meet you,
But I couldn't see you in my dream,
Because whenever I go to bed your, memory doesn't let me sleep.
-