मोहब्बत अगर करनी है तो जिगर में दम रखीये ।
ये वह चीज है जो अच्छे खाशो का दम निकाल देती है ।।-
Jeevan Thakur
(Mystical life)
666 Followers · 47 Following
कुछ ख्वाब अधूरे से,
कुछ ख़्याल अनछुए,
कुछ अल्फ़ाज़ मोहब्बत के,
बस यही तो हूँ मैं...
कुछ ख़्याल अनछुए,
कुछ अल्फ़ाज़ मोहब्बत के,
बस यही तो हूँ मैं...
Joined 10 May 2018
17 JUL 2021 AT 11:29
17 JUL 2021 AT 11:21
तू तो मेरी नफरत के काबिल भी नहीं,
लानत है मुझ पर तुझसे मोहब्बत की थी मैंने..-
16 MAR 2021 AT 18:43
सपनों की दुनिया भी हमें कहां पहुंचा देती है,
जो ना हो देखा वो भी दिखा देती है..।।-
9 MAR 2021 AT 9:44
वो शख्स इस कदर मुझ पर अपना असर करता है..।
कि मेरे जहन में वो हर वक्त बसर करता है...।।-
28 AUG 2020 AT 10:53
कभी-कभी ऐसा भी होता है
खुद की परछाई भी रूठ जाती है..
हिम्मत भी इंसान की कई बार टूट जाती है।।
जो देखे होते हैं सपनें अधूरे रह जाते हैं..
अपने भी कई बार साथ छोड़ जाते हैं।।
दोस्त-नाते भी कई बिछड़ जाते हैं..
कभी-कभी ऐसा भी होता है।।
हां कभी-कभी ऐसा भी होता है..
जो नहीं कभी सोचा होता है।।-
22 AUG 2020 AT 21:07
मुझे नहीं पता
मगर किसी को चाहना
जो किसी और को चाहे
अगर यह गलत है
तो शायद मैं गलत हूं-