jeetpal sain   (Somespecial__poetry)
15 Followers · 101 Following

Joined 16 February 2022


Joined 16 February 2022
23 MAR 2024 AT 8:25

कलम और कागज़ की मोहोब्बत ने ही संभाल रखा
लोगों से मोहोब्बत तो कब का मार चुकी है

-


20 MAR 2024 AT 17:39

इस दुनियां में सत्य को सदा प्रमाण की आवश्यकता होती है
किंतु असत्य सदेव बिना किसी प्रमाण के ही प्रबल है

-


20 MAR 2024 AT 8:52

क्यों सवारें..

क्यों संवारें खुद को अब किसको दिखान है
रुक सी गई है जिंदगी तुम्हारे इनकार के बाद
रोलूं जरा, पर बहाके आंसू अपने किसको जताना है
क्या करूं, कैसे करूं, क्यों करूं अब करके भी कुछ क्यों किस को बताना है
क्यों संवारें खुदको अब किसे दिखाना है
कुछ सपने सजाए थे हमने तुम्हारे लिए
अब बताओ तुम उन्हें कहां जलाना है
कुछ आस बाकी है दिल में तुम्हारे लोट आने कि
अब तुम कहो तो रूकें या आगे बड़ जाना है
रुक सी गई है जिंदगी तुम्हारे इनकार के बाद
अभी बाकी है आस दिल में या उसे भी जलाना है

क्यों संवारें खुद को अब किसे दिखाना है

-


13 MAR 2024 AT 12:17

घाव तो मिट जायेंगे, दाग का क्या करोगे ।।
दिल को तसल्ली देने वाले आज है, मगर कल क्या करोगे ।।

-


4 MAY 2022 AT 17:21

If love is one sided then it is easy to conveyance everyone except love.

-


4 MAY 2022 AT 9:25

If you are in love with your love.
Then believe that
no one can love you more than you.

-


1 MAY 2022 AT 17:31

बैठी है होठों को सीकर पछताएंगी आप,
इश्क़ जाग उठता है अक्सर ऐसी खामोशी के बाद.

-


30 APR 2022 AT 16:38

ये जानकर भी किसी को चाहना की जिसे तुम कहते हो वो तुम्हे वो नही मिलने वाला
फिर भी उसी को पूरी शिद्दत से चाहते रहना और उसके इंतजार में जिंदगी बितादेना
किसी तप या तपस्या से कम है क्या

-


17 APR 2022 AT 21:38

मेरे अल्फाजों ने जब , दम तोड दिया ।
जिस दिन उसने मुझे अकेला छोड़ दिया।।
और अब उनसे मोहब्बत और भी गहरी हो गई ।
लेकिन अब उसने जीना छोड़ दिया ।।

-


7 APR 2022 AT 2:35

मैं रूठूं तुम मना लेना,
तुम रूठो मैं मना लूंगा ।
एक दूसरे को लाड लड़ाने के लिए ,
अंत में हम दोनो ही होंगे।।

-


Fetching jeetpal sain Quotes