जो बिन मतलब तुम्हारे लिए सोच सकते हैं,
एक दिन मतलब पड़ने पर वही तुम्हें दबोच भी सकते हैं।।-
औरों पर कीचड़ उछालकर अपनी सफाई देना चाहते हो,
इससे ही पता चलता है कि कितने मैले दिल के हो तुम।।-
जो अकेले रह सकता है, वो अकेले सेह भी सकता है
जो अकेले सेह सकता है, वो अकेले रह भी सकता है।।-
उन्हें मेरा फिक्र करना पसंद नहीं,
उनकी ख़ैरियत की दुआ कर मैं चला आया।।-
ज़ख्म भरने वाले हाथ, कुरेदा नहीं करते
कुरेदने वाले हाथ, ज़ख्म भरा नहीं करते।।-
ज़ाहिर सी बात है के
कोई किसीसे दूर जा रहा है
माने के कोई किसीके नज़दीक आ रहा है।।-
अफसोस उन्हें खोने का नहीं,
अफसोस वक़्त जाया होने का होता है।।-
जैसी तुम्हारी नियत, वैसी तुम्हारी किस्मत
जैसी तुम्हारी परवरिश, वैसी तुम्हारी नियत।।-
अक्सर दिल तोड़ने वाला ही दिल में जगह बनाता है,
साथ छोड़ने वाला ही अक्सर साथ पाता है।।-
सच कितना ही छोटा क्यों न हो, सामने आही जाता है
झूठ कितना ही बड़ा क्यों न हो, कहीं छुप नहीं पाता है।।-