मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
जितेंद्र रावल-
Jeetendra Rawal
(JEETENDRA RAWAL)
87 Followers · 25 Following
Joined 10 September 2019
7 MAR 2023 AT 10:16
20 MAY 2021 AT 21:00
एक सेलाब गया नही दुसरा एलान आने वाला है,
सुना हैं क़ही दूर समंदर से तूफ़ान आने वाला हैं ।-
29 NOV 2020 AT 20:29
सैकड़ों लोग रूठे हैं साहब इस जुबान से
हमने जी हजूरी का कोई तरीका नहीं सीखा-
29 NOV 2020 AT 19:55
मुफ्त में मिल जाया करू.
वो राय थोड़ी हूं...
हर शख्सियत को पसंद आ जाऊं..
मैं चाय थोड़ी हूं...!!
-
29 NOV 2020 AT 19:42
अपनी पीठ से निकले खंजरो को जब गिना मैंने,
ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था!-
11 NOV 2020 AT 20:54
5 OCT 2020 AT 17:41
चाय का कोई वक़्त नही होता "साहब" ..
लेकिन चाय पीते-पीते हर वक़्त याद आता है...
-
24 AUG 2020 AT 19:06
कहने वालों को कहने दो, कहना कोई बड़ी बात नहीं।
कहने वाले तो कहते रहेंगे, इससे ज्यादा उनकी औकात नहीं।।
-
22 AUG 2020 AT 12:36
गणेशोत्सव व गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं । गणपति बप्पा से प्रार्थना है कि वो विघ्नहर्ता आपके सभी दुखों को हर लें ।
-
12 AUG 2020 AT 19:06
मैं मर जाऊं, तो मेरी एक अलग पहचान लिख देना, लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना .
.-