कुछ रिश्ते
इतने प्यारे हो जाते हैं
की एक दूसरे को याद करेंगे
लेकिन बात नहीं........♥️-
ख़ुशी
सबकी ख़ुशी आपकी जिम्मेदारी नहीं हैं,
ख़ुद को खुश रखना सबसे जरूरी हैं ,,-
दौड़ती हुई ज़िंदगी में ठहराव ढूंढते हैं,
जब हमारा मन ना लगे तो हम चाय ढूंढते हैं...❤️☕-
कोई यह नही देखता कि आप उनके लिए,
कितना कुछ करते हैं,
वे केवल वही देखते हैं जो आप नही करते है-
झूठ हमेशा डरता हैं,
और सच कभी डरता नहीं हैं,,
झूठ पर झूठ कितना झूठ बोलोगे,,
झूठ हमेशा पराजित हुआ हैं
आखिर में जीत तो सच्चाई की ही होती हैं
जय श्री राम-
"लिख लिया करो वो बातें जो किसी से कह नहीं पाते हो.,
बड़ा हल्का महसूस होता है,
ख़ुद को ही बता के"... 😘✍️-
"लिख लिया करो वो बातें जो किसी से कह नहीं पाते हो.,
बड़ा हल्का महसूस होता है,
ख़ुद को ही बता के"... 😘✍️-
लहरों का शोर नहीं,
सागर का एकांत सुनो...
जीवन में कुछ बड़ा करना है,
तो एकांत चुनो✌️🚶-
इस जीवन की यात्रा में
समय तो निकल जाता हैं,
और कभी कभी
इंसान भी हमें छोड़कर चला जाता हैं,
बस एक फोटो ही याद बन कर रह जाती हैं,-