हमारे बाद अब महफ़िल में
अफसाने बयान होंगे
बहारे हम को ढूंढेगी
न जाने हम कहाँ होंगे— % &-
ये हुनर जो आ जाये, आपका ज़माना है
पाँव किसके छूने हैं, सर कहाँ झुकाना है— % &-
पता नहीं
कितना अंधकार था मुझमे..
मैं सारी उम्र चमकने की कोशिश मे बीत गया
— % &-
कुछ औरतें
जिस घर जाती हैं वह..
वहाँ की बेटियों का जीवन कष्ट दायी कर देती है
और जो बेटियाँ उनके घर आती है उनका भी-
ख़ुद चराग़ बन के जल वक़्त के अंधेरे में
भीक के उजालों से रौशनी नहीं होती
-
You will never know the True face
of someone until the Roads gets Rocky
-
He/She didn't leave You for making too many mistakes.
He left You because you made the same mistake too many Times
-
सब कुछ सहन कर जाना
घर से निकलना काम पर
और काम से लौटकर घर आना
सबसे ख़तरनाक होता है
हमारे सपनों का मर जाना-
Motivate Him, tell him he can do it, let Him know he is not alone
Don't Judge him during his struggling period because He doesn't have it all together right now
Sometimes all it takes is little encouragement, be his Rock-