Jeet Dubey   (Jeet The Traveller)
60 Followers · 1 Following

Serving Nation in Uniform
Working for Goverment of India
Joined 23 October 2017


Serving Nation in Uniform
Working for Goverment of India
Joined 23 October 2017
18 SEP 2024 AT 20:00

अपने सामान को बांधे हुए इस सोच में हूं
जो कहीं के नहीं रहते वो कहां जाते हैं...🌻

-


20 AUG 2024 AT 8:28

"कोई सुलह करा दे ज़िंदगी की उलझनों से मेरी..
बड़ी तलब है हमें भी खुल कर मुस्कुराने की...😔

-


14 APR 2024 AT 20:36

तबियत रोज देने लगी है इशारे,,
क्यों ना सफर के लिए सामान समेटा जाए.....

-


7 APR 2024 AT 20:46

कोई आप पर आँख बंद करके भरोसा करे ,
तो उसे ये मत एहसास दिलाना की वो अंधा है

-


6 APR 2024 AT 15:03

एक शोर है मुझमें
जो खामोश बहुत है..

-


31 MAR 2024 AT 21:18

एक सुकून की तलाश में न जाने
कितनी बेचैनियां पाल ली...!
और लोग कहते हैं कि हम बड़े हो गए
हमने जिंदगी संभाल ली....!!

-


17 MAR 2024 AT 20:49

मेरी जगह पे कोई और हो तो चीख़ उट्ठे
मैं अपने आप से इतने सवाल करता हूँ

-


1 MAR 2024 AT 9:23

बडी मुख़्तसर वजह है, मेरे झुक कर मिलने की,
मिट्टी का बना हूँ, गुरुर जँचता नहीं मुझ पर...

-


26 FEB 2024 AT 20:23

कुछ लोग इस वस्त्र को घर में प्रवेश करते ही धारण कर लेते हैं जबकि तमाम संयमी इसे घर पहुंचने से ठीक पहले उतार देते हैं।

-


12 FEB 2024 AT 1:09

हंस के गुजार लेता हूं मैं दिन अपना...
खुद से तो मैं शाम होने के बाद मिलता हूं...✍️

-


Fetching Jeet Dubey Quotes