अपने सामान को बांधे हुए इस सोच में हूं
जो कहीं के नहीं रहते वो कहां जाते हैं...🌻-
Jeet Dubey
(Jeet The Traveller)
60 Followers · 1 Following
Serving Nation in Uniform
Working for Goverment of India
Working for Goverment of India
Joined 23 October 2017
18 SEP 2024 AT 20:00
20 AUG 2024 AT 8:28
"कोई सुलह करा दे ज़िंदगी की उलझनों से मेरी..
बड़ी तलब है हमें भी खुल कर मुस्कुराने की...😔-
14 APR 2024 AT 20:36
तबियत रोज देने लगी है इशारे,,
क्यों ना सफर के लिए सामान समेटा जाए.....-
7 APR 2024 AT 20:46
कोई आप पर आँख बंद करके भरोसा करे ,
तो उसे ये मत एहसास दिलाना की वो अंधा है-
31 MAR 2024 AT 21:18
एक सुकून की तलाश में न जाने
कितनी बेचैनियां पाल ली...!
और लोग कहते हैं कि हम बड़े हो गए
हमने जिंदगी संभाल ली....!!-
17 MAR 2024 AT 20:49
मेरी जगह पे कोई और हो तो चीख़ उट्ठे
मैं अपने आप से इतने सवाल करता हूँ-
1 MAR 2024 AT 9:23
बडी मुख़्तसर वजह है, मेरे झुक कर मिलने की,
मिट्टी का बना हूँ, गुरुर जँचता नहीं मुझ पर...
-
26 FEB 2024 AT 20:23
कुछ लोग इस वस्त्र को घर में प्रवेश करते ही धारण कर लेते हैं जबकि तमाम संयमी इसे घर पहुंचने से ठीक पहले उतार देते हैं।
-
12 FEB 2024 AT 1:09
हंस के गुजार लेता हूं मैं दिन अपना...
खुद से तो मैं शाम होने के बाद मिलता हूं...✍️-