जीवन है तो ज़िंदा हूँ।
जिंदा हूँ तो जीवन हैं।।-
Facebook page - जज़्बात -ए- सफ़र @25shafar
I thought you know me but I know you know my feelings because you and my feelings are the same
-
Maturity is not comes from your age it's comes from your brain
-
इतिहास यू ही गँवारा नहीं होता
तेरे बिना ज़िन्दगी का गुजारा नहीं होता
आशिक़ी जिन्दा ही हैं तुझसे
तुझसे बढ़कर कोई प्यारा नहीं होता-
इन आईनों ने कभी कुछ झूठ नहीं दिखलाया जी
हमीं ने कई आईनें तोड़ डाले सच छुपाने की ख़ातिर-
ऐसे ही न जाने कितनी होलियाँ बीत गई तुम्हारे बिना
पर तेरे संग खेली होलियों का रंग अब तक न उतरा-
बिखरने का डर नहीं जोड़ने के जिद्द में हूँ
गम दे ए जिंदगी मैं अब जीने के मद में हूँ
-
उन्हें क्या पता उनके हुक्मों की तालीम में मैनें अपने कितने कत्ल कर डाले
ख्वाब अरमान हस्सास की लाशों पर बैठ वे कहते है तुमने किया ही क्या हैं
-
अब हम भी तेरी दुनियादारी से कुछ वाक़िफ हो गये हैं
अब हमशे मिलना हो तो नाक़ाब ऊतार कर आया करो
-