jaysingh jayswal   (Jay singh jayswal)
331 Followers · 14 Following

Instagram @jaysinghjayswal
J.Jquote
Sayri, Dayri aur Hm
#lucknowuniversity
Joined 9 June 2019


Instagram @jaysinghjayswal
J.Jquote
Sayri, Dayri aur Hm
#lucknowuniversity
Joined 9 June 2019
15 DEC 2020 AT 1:05

एक प्रयास जब तुम चाहो

-


13 DEC 2020 AT 3:07

खुली आंखो से यूं सपने तकते रहना
किसे पसन्द है ऐसे भटकते रहना

-


2 DEC 2020 AT 21:33

निष्ठावान व्यक्ति की अपेक्षा निष्ठावान आँखे मिलना बहुत मुश्किल है ।

-


14 OCT 2020 AT 18:50

जो व्यक्ति आपकी दुनिया में नही होता है वह दुनिया से काफी अलग होता है।

-


3 OCT 2020 AT 16:26

वक्त

-


14 SEP 2020 AT 19:55

छत पर टहल-टहल कर यूं गुजर गई रात
एक चांद फोन पर था एक चांद सामने

-


31 AUG 2020 AT 18:44

क्योंकि तुम स्त्री हो ...

-


24 AUG 2020 AT 10:32

कुछ अधूरे किस्से कहना
तेरी यादों के हिस्से रहना
हर लम्हे से प्यार करना
और प्यार भी बेशुमार करना
कुछ खयालों का कागजी रहना
जिन्दगी चाहती थी जिन्दगी रहना

-


17 AUG 2020 AT 19:51

घड़ी वक्त बताती है
वक्त लोगों की औकात
#Unknown

पर घड़ी भी वही खरीद सकता है
जिसके पास औकात है

-


11 AUG 2020 AT 10:56

प्रभु राज तुम्ही सब काज तुम्ही , तुम जीते हुए मन आस हूं मैं
बंशी और राधा सा प्रेम न दो , चरणों मे चढ़ी अरदास हूं मैं
मोहे उद्धव जितना ज्ञान कहाँ कि प्रीति की कोई रीति नहीं
तुम भक्ति गिराओ नखत बनके , उस चातक वाली प्यास हूं मैं

-


Fetching jaysingh jayswal Quotes