May this year I catch up my expectations.
-
अब वो पहले वाली सर्दी की सुबह नही होती है जब हमे रजाई की गरमाहट को छोड़ कर कड़कड़ाती ठंड को गले लगाना तो दूर, छूने का भी मन नहीं करता था।
वो जो पहले जबरदस्त सर्दी की सुबह जो मीठी–मीठी नींद आती थी ना वो आजकल कही काफूर हो गई है। उस नींद में जो सुकून था ना भैया, "ससुरा अब ऊ सुकून कौनो चीज में नाही है।"
शायद इसलिए, क्योंकि जब तक वो नींद थी, तब तक हम समझदार नही थे, अब जब समझदार हो गए है, तो नींद भी अपने आप ही खुल जाती है।
एक शेर है कि–
जब से परेशानिया गले मिलने लगी है,
तब से सर्दी की सुबह हमसे वफ़ा करने लगी है।-
कि क्यू, घुट–घुट के जीना जरूरी है क्या
आजाद क्यों नहीं कर देती मुझे इस घुटन से
बहुत देर तक ये बहस चलती रही और
थक हार कर, आंखों से कुछ बूंदे छलकाकर
वो नींद के साए में सुकून ढूंढने चला गया।-
heaven. But sometimes heaven means to be hell and hell means to be heaven.
-
Loving you was like living my dream. You were the most awaited person of my life.
Meeting you was like meeting my dream.-
मुश्किलों की नदी पर करके
मुझे खुद से मिलने जाना है।
भूत को पीछे छोड़के
भविष्य को कल पर छोड़के
मुझे आज से मिलने जाना है।
अच्छे और बुरे को अलग रख करके
सही और गलत से परे होकर के
मुझे खुली हवा में सांस लेने जाना है।
लोगो को नजरंदाज करके
दिमाग को समझा बुझा करके
मुझे अपने दिल की सुनने जाना है।
मुश्किलों की नदी पार करके
मुझे खुद से मिलने जाना है।-
As long as kite is united with the string, kite will find the way to go high.
Life is like kite, as long as you are connected to that string which connect your dots, complete you and make the base for you, you will go higher and higher.
The moment you lose that string you are loosing and for this, sometimes 1 second is just enough.-
How to live life happily with your own company and
How to fly in the sky by keeping feet on the ground.-