Jaykant Sapna  
1 Followers · 2 Following

Joined 7 February 2019


Joined 7 February 2019
5 MAY 2021 AT 20:32

जब तुम रूठ जाती हो
दुनिया अच्छी नहीं लगती है
जब तुम चली जाती हो
दुनिया अच्छी नहीं लगती
जब हम तन्हा हो जाते है
दुनिया अच्छी नहीं लगती है
जब तुम रूठ जाती हो

-


13 FEB 2021 AT 16:05


इस दिल को तेरा ही इंतजार रहता है
मुझे पता है
मेरे बगैर तुझको भी करार नहीं
यह दिल मेरा मुझसे कहता है
सुबह नींद खुलते ही
तुझे देखने को जी करता है
रात होते ही तेरे बाहों के आगोश में
सोये रहने का मन करता है
तुम कहीं भी रहो
इस दिल को तेरा ही इंतजार रहता है

-


18 DEC 2020 AT 18:54

ना जाने क्यों गुस्सा भी करते हैं
सबसे ज्यादा उसी से
जिसे हम दिल में रखते हैं
ना जाने क्यों फिक्र भी करते हैं
सबसे ज्यादा उसी का
जिसे हम दिल में रखते हैं
ना जाने क्यों तकरार भी होता है
सबसे ज्यादा उसी से
जिसे हम दिल में रखते हैं
ना जाने क्यों मोहब्बत भी करते हैं
सबसे ज्यादा उसी से

-


11 OCT 2020 AT 17:56

तुम्हारी याद जैसे
बारिश की पहली बौछार हो
तुम्हारी याद जैसे
धूप में छांव हो
तुम्हारी गुस्सा जैसे
फूलों का तकरार हो
तुम्हारी याद जैसे
एक मुस्कान हो
तुम्हारी याद जैसे
मेरी हर सांसों में हो

-


25 AUG 2020 AT 22:13

प्यार के गीत गाते रहो
तुम यूं ही सदा मुस्कुराते रहो
कभी रूठे तो यूं ही मनाते रहो
तुम हर पल सदा मुस्कुराते रहो
प्यार के गीत गाते रहो
तुम मुझ पर प्यार लुटाते रहो
प्यार के गीत गाते रहो
बस तुम यूं ही सदा मुस्कुराते रहो

-


10 JUL 2020 AT 23:07

दिल की जरूरत है
कि तुम साथ रहो इसके
दिल की जरूरत है
कि तुम पास रहो इसके
दिल की जरूरत है
कि तुम आवाज बनो इसके

-


3 JUL 2020 AT 0:01

जिंदगी के इस दामन में खुशियां होगी बेशुमार
गम कभी छू नहीं पाएंगे तुमको
क्योंकि हम होंगे हमेशा तुम्हारे साथ
हां हम होंगे हमेशा तुम्हारे साथ
जिंदगी के इस दामन में खुशियां होगी बेशुमार
क्योंकि हम होंगे हमेशा तुम्हारे साथ
चाहे जिंदगी के इस दामन में
कितने भी तूफान आए
हम पर्वत सा खड़े होंगे तुम्हारे साथ
हां हम पर्वत सा खड़े होंगे हमेशा तुम्हारे साथ
हम तुम्हें कभी बिखरने नहीं देंगे
हम तुम्हें कभी टूटने नहीं देंगे
हम हमेशा होंगे तुम्हारे साथ
हां हम हमेशा होंगे तुम्हारे साथ

-


22 MAR 2020 AT 13:11

तुम्हें मालूम है कि
हम तुम्हें कितना चाहते हैं
तुम्हें मालूम है कि
हम तुमसे कितना प्यार करते हैं
तुम्हें मालूम है कि
हम तुम्हारे बिन बेचैनी महसूस करते हैं
फिर भी ना जाने क्यों
तुम्हें हमसे शिकायत होती है कि
हम तुम्हें नहीं चाहते हैं
तुम्हें मालूम है कि
हम तुमसे बेहद प्यार करते हैं

-


11 FEB 2020 AT 17:56

हम इजहार करते हैं
हम तुमसे बेहद प्यार करते हैं
रहेंगे साथ तुम्हारे हरदम
यह वादा हर बार करते हैं
चाहेंगे तुम्हें सबसे ज्यादा
हम तुमसे बेहद प्यार करते हैं
हम इजहार करते हैं
तुमही मेरी जिंदगी हो
हम यह सांस तुम्हारे नाम करते हैं
हम तुमसे बेहद प्यार करते हैं
हम इजहार करते हैं

-


25 JAN 2020 AT 22:02

तुम्हारी यह एहसास
तुम्हारी यह स्पर्श
तुम्हारी यह प्यार
तुम्हारी यह सांसे
तुम्हारी यह चाहत
तुम्हारी यह नखरे
तुम्हारी यह जजबातें
हमें दीवाना बना देती है
हमें पागल कर देती है
हमें मदहोश बना देती है

-


Fetching Jaykant Sapna Quotes