15 DEC 2017 AT 8:11

जो होता है होने दो, हलकान क्यों हो ?
वक्त तुम्हारा भी आयेगा, हैरान क्यों हो ?

बहुत कुछ दुनिया में जी के खिलाफ होता है,
तो फिर इतना ज्यादा परेशान क्यों हो ?

नहीं ठहर सकती रात हमेशा के लिए,
जानते हो तो उम्मीद से पलायान क्यों हो ?

-