तो दिखते रहेगें !
चलो अब थोड़ा छुप
के देखते है ,
कितनो को याद रहेंगे।-
Insta - @imjayvyas or #JayVyasOfficial & #imjayvyas
Google me "Ja... read more
इतिहास पे ना जयो मेरे,
तुम्हारा आज डर जायेगा !
आज की बात ना करो मेरे ,
तुम्हारा भविष्य कांप जायेगा ।-
उनको हमारी याद आने में ,
वो क्या है ना ,
हम काम भी तो देर से ही आते है ।-
वो जो अकेलेपन में रुलाया है ना तुमने उसे,
देखना वो दिन दूर नहीं,
जब तुम्हारी अपनी भरी महफ़िल में,
तुम्हारे अश्क कोई देख नहीं पाएगा ।
.
ये जिस गुरूर से अनदेखा किया है तुमने,
वो वक़्त दूर नहीं जब,
तुम्हारे अंधेपन में सहारे को तरस जाओगे तुम ।
.
अश्क तो फिर भी रहने दो,
वो जो हिमाकत की है तुमने उसे मिटाने,
वो श्मशान दूर नहीं ,
अग्नि तक को तरस जाओगे तुम ।-
बस उसी तरह है ,
जैसा तेरा मुझसे है,
मेरा पर अपना नहीं !
शब्द भी मेरे पर बयां बस तुझे करते है ।-
सुनो अब दूर ही रहना,
अपने आप में मगरुर ही रहना,
हम अब ओर सेंह नहीं पाएंगे ,
तुम अब बस खुश रहना ।-
गौर फरमाइएगा की भीड़ खड़ी थी पीछे,
पर मूड कर बुला ना सका,
इतना तन्हा हूं में.... फिर भी जाता ना सका,
क्या बताऊं क्यूं.......!
खुद नहीं समझे.....
अभी तो बताया..
भीड़ खड़ी है पीछे,
तुम नहीं !-
Khidmat-e-katil itni krte hai vo ki nigahen-e-aashik taras jati hai jhalak-e-husn ko !
-