वो सख्स मेरी ख़ामोशी से खुश है,
और
मै पागल उसे पुकारे जा रहा था ।-
श्री गणेशाय नमः श्री साईं श्रद्धा और सबुरी
आप सभी yq मित्रो का अंतकरण से आभारी हूं।
जो भी यहां मुझे फॉलो कर रहे है वो सब मेरी yq फैमिली है। आप सब के प्यार और आशीर्वाद से अच्छा सोचने, पढ़ने और लिखने की प्रेरणा मिलती है। आज जब 2000+ फॉलोअर्स की फैमिली बन चुकी है तो उस उपलक्ष्य मै आप सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं और भविष्य में भी आपका ऐसा ही स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहे और में आपको पढ़ता रहूं और लिखता रहूं यही दिली तमन्ना है। कभी भी मेरी लिखाई से किसिका भी दिल दुखा हो तो मुझे माफ़ करना मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था ना हैं । आप सभी को मेरा प्यार। अंत में आप सबका मुझसे जुड़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।-
चंद लफ़्ज़ों में सिमट जाए ऐसा तेरा किरदार कहां,
इस जहामे तेरे जितना प्यारा और नेक दिलदार कहां।-
આમ કયા સુધી ભૂતકાળમાં જીવીશ તું,
પછી વર્તમાનને ક્યારે ભરપૂર માણીશ તું.-
भाषाओं का अनुवाद हो सकता हैं
'भावना'ओं का नहीं
उन्हें तो बस समझना पड़ता हैं।
जन्मदिवस की अनेकों हार्दिक शुभकामनाएं-
Overthinking is venomous.
Its kill your present and future too.
Think Positive Stay Healthy.-
में हर बार तुझे मनाऊंगा तेरे बेवजह रूठ जाने पर,
क्योंकि मुझसे ये तेरी दूरी का गम सहा नहीं जाता।
हां माना के वक़्त बदल जाता है वक्त के साथ पर,
दिल का रिश्ता यू पलभर में भुलाया नहीं जाता।-
जहान कि नफरतों से हार जाओ तो जरा आवाज़ देना,
ए हसीन बेवफ़ा सनम तेरे लिए मेरा प्यार अभी बाकी है।-