jayesh jadav   (Jaybhav)
2.1k Followers · 1.6k Following

प्रयत्न करते है कुछ अच्छी लिखावट की,
नहीं आदत हमें बनावट की,
पसंद आए तो like कीजिएगा!
Joined 18 June 2020


प्रयत्न करते है कुछ अच्छी लिखावट की,
नहीं आदत हमें बनावट की,
पसंद आए तो like कीजिएगा!
Joined 18 June 2020
24 MAR AT 14:37

અજાણ્યું પંખી દિલની ડાળ પર એવું વસી ગયું,
લોકો કહેવા માંડ્યા આનું તો ખસી ગયું!!!
😂😂😂

-


7 MAR AT 14:17

तेरी बाहों से मुक्कमल और भी कोई जहां है क्या,
गर है भी तो तेरे बगैर वहां है क्या??
❤️❤️❤️

-


26 FEB AT 9:12

कण कण में है शिव,
चाहे गगन हो या धरा,
हर कण में शिवत्व है भरा,

है अकल अगम अविनाशी,
चाहे जाओ केदार काशी,

महाकाल की महिमा है भारी,
है बड़े दयालु त्रिपुरारी,

जटा में है गंगा और गले में नाग है,
कैलाशपति का हर जगह आज नाद है,

महादेव को मेरा है नमन,
करूं आपके चरणों में वंदन!
🙏🙏🙏

-


25 FEB AT 18:15

पूर्णिमा का चंद्र और तुम्हारा साथ हो,
इससे बेहतर और क्या एहसास हो!!

-


10 FEB AT 9:51

तोहफ़ा इश्क़ का क्या दे ,
बागीचे को फूल क्या दे,
तुम प्रतिमा संग ए मरमर की,
हम जैसे कोई धूल क्या दे!

-


9 FEB AT 9:45

मिठास मोहब्बत की कभी कम न हो,
जिंदगी में तुम्हारी कोई गम न हो,
उड़ते रहे हमेशा खुशियों के फव्वारे,
आंखे कभी तुम्हारी नम न हो!!!

-


5 FEB AT 19:56

हर बार ख्वाबों की मौत हुई दहलीज़ पे,
हर बार दिल को चोट हुई दहलीज़ पे,

हर मुनाफे पर भारी "तुम्हारी" खोट हुई दहलीज़ पे!!

-


2 FEB AT 10:39

हो सके तो लौट आना,
उतने भी अभी दूर नहीं हो,

होना पड़े शर्मिंदा तुम्हे,
इतने भी मजबुर नही हो,

है तुम्हारे सीने में भी दिल,
तुम उतने क्रूर नही हो,

हो जाओ बदनाम इलाके में,
इतने भी मशहूर नही हो,

हो सके तो लौट आना,
उतने भी अभी दूर नहीं हो!!

-


1 FEB AT 10:25

जीना सीख लेंगे,
चाहे किसी भी विडंबना हो,

चलना सीख लेंगे,
चाहे जैसी भी कठिन राह हो,

सच बोलना सीख लेंगे,
चाहे भले हम तबाह हो!!


-


26 JAN AT 11:44

आज नया प्रभात है,
हर दिल मे उजास है,

बढ़ रहा है भारत,
सबको ये विश्वास है,

हर घर में उमंग है,
छाए नए तरंग है,

ये देशभक्ति का रंग है,
हर देशवासी संग है,

🇮🇳🇮🇳🇮🇳

-


Fetching jayesh jadav Quotes