JAYDEEP SOLANKI   (ગુજ્જુ JD)
47 Followers · 18 Following

read more
Joined 22 July 2018


read more
Joined 22 July 2018
12 OCT 2022 AT 20:10

આજે હું બેઠો છું , ખુલ્લા આસમાનની નીચે,
ચિંતાઓ થી દુર, તારાઓ ની સાથે મહેફિલ જમાવીને,

નથી હે જુવાની નો જોશ, કે નથી હવે રૂપિયા કમાવી ઉતાવળ,
મૂડી ના વ્યાજ સાથે બેઠો છું, ચાંદાને મામા બનવા.

-


28 JUL 2021 AT 21:30

हा में मानता हूं, कि प्यार का इज़हार नही करपाता हूं में,
बस में अंदर ही अंदर प्यार भर आहे भर लेता हूं में ।

-


25 APR 2021 AT 13:26

लोगो को लगता है, इंसाफ मिल रहा,
कुछ न मिलने से बेहतर, कुछ तो मिल रहा है,

आज सांस छोड़ कर जा रही है, साथ सवाल छोड़ कर,
तू ने किस को मत दिया है, जिस की सजा सिर्फ मोत है ।

-


16 MAR 2021 AT 8:18

तराज़ू रहा है मेरे इश्क़ को

-


16 MAR 2021 AT 7:43

में सूरज से पहले,
तेरे घर के सामने खड़ा हूँ,

तुम हरोज़ देखती हो मुजे,
ओर नज़र अंदाज़ भी करती हो,

जब में न दिखूं तेरे इंतज़ार करते हुए,
तब मान लेना
एक बिखरा हुवा तारा
तेरे दिल मे समा गया ।

-


27 FEB 2021 AT 7:31

મળી જાય સાથ તારો, તો જિંદગી રંગીન થઈ જાય,
તો આ નીરસ દરિયા કિનારો, પણ હસીન થઈ જાય

-


25 FEB 2021 AT 23:21

हाथ मे बड़ी डिग्री,
वो भी बड़े फि देकर कॉलेज से लाई है,
थोड़ा तो काम दिला दो,
अब सब की निगाह है इस बेरोज़गार पर ।

-


7 FEB 2021 AT 19:45

अब क्या बेचू,
कुछ बचा ही नही मेरे पास,

सिर्फ़ कुछ यादें है,
सुनहरे सपनो की ।

-


31 DEC 2020 AT 20:25

कई साल आये और चले गयें,
सबको नये साले की मुबारक भी दी,

पर मुझे तो तू ही चाहिए ,
जो बिता सके साथ मेरे सारी जिंदगी ।

-


27 DEC 2020 AT 12:44

मेरे कहने से पहले जान लेती हो ,मेरे मन की बात,
उलझनों का ताज ले के में, फिरता जो हु में,

किस लहज़ीब में बया करू तुम, अपना हाल,
मेरे मन की बात जानते हुए भी,
फिर भी चाहती हो प्यार का इज़हार ।

-


Fetching JAYDEEP SOLANKI Quotes