Jayati Patel   (©जयती पटेल✍🏻)
191 Followers · 80 Following

read more
Joined 19 February 2021


read more
Joined 19 February 2021
15 MAY AT 1:27

मुझ सा शातिर कहीं खो गया अंजान किसी मोड़ पर
सुना है वो भी मुझे ढूंढ रहे शहर शहर आवारा दरबदर

-


15 MAY AT 0:50

जाने किस स्याही से लिखा था उसने मेरी हथेली पर
प्यार का इक़रार कि दिखे भी नहीं और मिटे भी नहीं

-


31 MAR AT 11:20

दिल से मैंने हज़ारों बे–दिली की
फिर भी क़ायम है तुमसे मोहब्बत का सुरूर..!

-


31 MAR AT 10:59

तुम्हारे यादों के ज़ख्म कुछ इस तरह भरने लगे
तेरे नाम से आते ख्यालों को भी हम बदलने लगे..!

-


31 MAR AT 10:43

गुज़ारिश थी इक मुलाक़ात की
पर तुमने यादों के सहारे छोड़ दिया..!

-


2 DEC 2024 AT 8:13

यूंही नहीं गिरते ख्वाहिशों के फूल झोली में
या तो आंचल फैलाना होगा पारिजात के तले ..

-


21 NOV 2024 AT 19:53

रूठा हुआ सा लगता है मसीहा मेरा
अपने मरीज़ का हाल भी नहीं पूछता

-


21 NOV 2024 AT 17:47

मैं क्यों कहूं उस से कि मुझसे बात कर ले
क्या उसे नहीं पता उसके बग़ैर मेरा दिल नहीं लगता

-


8 SEP 2024 AT 0:32

मुट्ठी में छुपा लेते हैं वो मेरे आंखों के जुगनू
कहते हैं हमारे अंधेरों को रौशन करेगें..!!

-


8 SEP 2024 AT 0:24

उनका घर अब उदास सा रहता है
इस दिल में उनका ठिकाना था कभी..!!

-


Fetching Jayati Patel Quotes