Fitrat
Har kisi ki fitrat hoti hai 🤔
jo aasani se mil jaaye
use ki kadar nahin Hoti🤔-
सृष्टि का वह पौधा हूं मैं ,
किसी के मिटाने से नहीं मिटता ,
किसी के झुकाने से नहीं झुकता ,
किसी के काटने से नहीं कटता,
अगर तुम मुझे काटोगे तो मैं दो शाखा,
बन कर आऊंगा ।ः-
सृष्टि का वह पौधा हूं मैं ,
किसी के मिटाने से नहीं मिटता ,
किसी के झुकाने से नहीं झुकता ,
किसी के काटने से नहीं कटता,
अगर तुम मुझे काटोगे तो मैं दो शाखा,
बन कर आऊंगा ।ः-
बीते वर्ष 2019 को अलविदा कहा
2020 को हमने स्वागत किया
साथ में कोरोना लेकर आया
कोरोना ने हमें इतना रुलाया
और रुलाया जा रहा है
इससे निपटने रास्ता सूझ नहीं रहा
पहनकर मास्क घूम रहा हर शख्स
डर डर कर जी रहा है
इंतजार है 2021 का
न जाने वह कैसा होगा ,,,,,-
🤓 are bhai Santa Aaj kya war hai
🤔 bhai Banta aapko pata chal jaaye to mujhe bhi Bata dena😂😂😂😂😂😂-
बातों बातों में मुझे
क्या जाने क्या समझा गए
एक जरा सी बात थी
और इस कदर उलझा गए
एक अदाएं खास पर
दोनों जहां कुरबा किया
उंगलियों पर जिंदगी का
फलसफा समझा गए
एक जरा सी बात थी
बातों बातों में मुझे जाने
क्या क्या समझा जाए-
चाहिए यदि सुकून की जिंदगी
मत झांक दूसरों की जिंदगी में
खुद ही खुश हो जाएगा
जब मन अपने में लग जाएगा
-
खुशियों के फूल उन्हीं
दिलों में खेलते हैं
जो अपनों से अपनों की
तरह खुलकर मिलते हैं-
एक इच्छुक भावुक 💎व्यक्ति ने अपने से बड़े से पूछा समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें क्या करना चाहिए ,,💎उस व्यक्ति ने कहा समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें उस की टांग खींचने के बजाय उसका हाथ खींचना चाहिए💎उसका हाथ, हाथ में लेकर उसे आगे बढ़ाना चाहिए जब हाथ से हाथ मिलेगा तो समाज आगे बढ़ेगा🙏🙏🙏🙏💯💯💯💯💯
-
जिंदगी की इस भागदौड़
गुजर गए कितने सावन ,
बीत गए कितने मौसम
मुख देख आईने में
जुल्फें कुछ अपनी भी सवारो
कुछ पल अपने लिए भी निकालो,,
भीड़ भरी इस दुनिया में
हो गए तुम क्यों अकेले
कुछ दिल की कह डालो
कुछ मन की कर डालो
कुछ पल अपने लिए भी निकालो,,,,-