Jayashree Khamari  
808 Followers · 30 Following

Loading.....✨
Joined 21 July 2020


Loading.....✨
Joined 21 July 2020
28 JUN 2024 AT 18:40

कौन अपना है यहां
किसे दिल की बातें बयां करें इस जहां
सब स्वार्थ में हैं कोई किसके सुनते कहां
ग़म और ख़ुशी के बाद सुकून मिले चलो चलते हैं वहां

-


7 DEC 2023 AT 19:28

तुम जो मिले तो ये दिल खिले
तुम जो मिले तो ज़ीने की वजह मिले
तुम जो मिले तो ग़म ख़ुशी में बदले
तुम जो मिले तो मंजिल की राहों में हम चले
तुम जो मिले तो ये दिल को सुकून मिले
उम्मीद है हम एक संग ही ज़िन्दगी के सफ़र में चले

-


2 AUG 2023 AT 20:23

हम ज़िन्दगी जी रहे हैं
तेरे न होकर भी
हम खुद को तेरे हवाले कर दिये हैं
यूं तो जिन्दगी उलझी हुई है
पर हम तुझमें उलझ गये हैं
हकीकत में न सही
पर ख्वाबों में हम तुम्हें
अपना बना लिये हैं

-


3 JUN 2023 AT 22:46

मेरी गलती क्या है?

तुम्हे पहचानना गलती है
या तुमसे बातें करना गलती है
तुम्हे याद करना गलती है
या तुम्हारे खयालों में खो जाना गलती है
तुम्हे मुस्कुराते हुए देखना गलती है
या तुम्हे मुस्कुराहट देना गलती है

-


14 MAY 2023 AT 11:35

माँ
माँ के गोद में जो महसूस होती है
वही तो सुकून कहलाती है
माँ के पैरों में जो जगह मिलती है
वही तो जन्नत कहलाती है
माँ के चेहरे पर जो मुस्कान होती है
वही तो हमारी खुशी होती है
माँ के बराबर कोई नहीं
इसलिए तो माँ सबसे प्यारी होती है

-


1 JAN 2023 AT 10:18

A New Year
New hope, new opportunities, new ways
new adventures,new wishes n new success..
I hope this year 2023 will be
full of happiness n blessings..
HAPPY NEW YEAR 2023
🤞💝🥰

-


16 DEC 2022 AT 19:54

हाय मेरे किताब
तू कभी दोस्त है तो कभी दुश्मन है
बार बार पढ़ने से तू सबकुछ समझा देता है
नयी से पुरानी होने तक तेरी खुशबू से प्यार हो जाती है
तो कभी ग़म में तेरे उपर आंसू टपकती है
बस तू बोझ ना बनके हमेशा दोस्त बनजा यही उम्मीद है

-


11 NOV 2022 AT 19:52

कभी कभी हम जो चाहते हैं वो मिलता नहीं
क्यूंकि हमेशा फूल खिलता नहीं
जो मिले उससे खुश होना है
क्यूंकि ये कभी ग़म तो कभी खुशी वाली ज़िन्दगी है
उम्मीद का दिया हमेशा जलाए रखना है
क्यूंकि ज़िन्दगी में कभी तो ख्वाहिश पूरी होने वाली है

-


15 SEP 2022 AT 20:35

हम डुबते जा रहे हैं
तुम्हे याद करके
हम ख़ुदको भुला रहे हैं
हकीकत में ना सही
ख़्वाबों में हम तुम्हे
अपना बना लिए हैं

-


10 SEP 2022 AT 21:27

Thinking....🤔
Little time, vast portion,
many distractions, too night-outs
and thick dark circles😯

Even then....😉
I studied, my hard preparations😊
My mom and dad say, it's time to grow
And it's your exam don't become low
The day has come now I will show☺️

-


Fetching Jayashree Khamari Quotes