I just simply close my eyes and remember all the good days i had
-
A career oriented girl❤️
Introvert 🙂
नवाबों का शहर 💓
Love to do wh... read more
सिर्फ एक तेरा साथ चाहिए।
जिंदगी के किनारे पर
तेरा मेरे हाथ में हाथ चाहिए।
पूरी दुनिया एक तरफ बस.....
जिंदगी के आख़िरी किनारों पर
तेरा सरनेम मेरे नाम के आगे चाहिए।।-
I know i have the ability to achieve what i want to achieve.
I believe in myself because
I know i have my own purpose of my life.-
continue my friendships or relationships with toxic and selfish people.
-
कुछ इस तरह चढ़ा।
कि जो दूर है उनको दूर ही रहने दिया,
जो पास आने चाहते थे उनको भी दूर कर दिया।-
उफ्फ ये तेरा इश्क
तुम्हारा हर बार मिलने की ख्वाहिश लेकर आना,
और निराश होकर मुझसे यूं बिना मिले ही चले जाना।
कभी धमकाया तो कभी ब्लैकमेल किया
सारे पैंतरे आजमाए तुमने मुझे डराने के।
मिलने के लिए फिर भी तैयार न कर पाए,
निराश होकर आखिरकार तुम अपने शहर गए।
अपने शहर जाकर तुम्हारा फिर यूं ताने मरना,
और मेरी गलती होते हुए भी तुमसे मेरा
अकड़ कर बात करना,
की अब तो साथ छोड़ोगे अब तो बात नही करोगे,
पर न जाने वो किस तरह का इश्क है तुम्हारा,
जो हर बार मेरी गलती को अपनी गलती
बता कर उसे न दोहराने का वादा करते
उफ्फ ये तेरा अनोखा इश्क.....
जो आज तक मेरी समझ से परे रहा,
जिसे समझना चाहूं तो भी न समझ पाऊं,
क्योंकि वो हर पहलू पर एक नए सिरे से सामने आया है।।-
जिन्दगी सच्चाई से वाकिफ करवाती है,
कभी हसाती है तो कभी रुलाती है।
कभी लोगो की असलियत दिखाती है,
तो कभी हमसे सब कुछ छुपाती है।
पहेली की तरह हमेशा सताती है,
समय समय पर ये जिंदगी...
कभी साथ निभाती है,
तो कभी दुश्मनों की तरह लड़ती है।-