चल कुछ यादें ताजा करते हैं
फिर से मुलाकात करते हैं।-
Jaya Tiwari
(Jaya Tiwari)
129 Followers · 27 Following
There is a hope in everything. There is chance in every moment to proof yourself, to becom... read more
Joined 14 May 2020
13 MAY 2023 AT 12:59
जीवन में केवल और केवल आपकी
सफलता ही आपके साथ रहेगी
क्योंकि सफलता आपको पहचान देती हैं
और आपकी पहचान ही आपको जीवन देती हैं।-
13 MAY 2023 AT 12:54
सब कुछ कहा कह पाते हैं
जिन को समझना होता हैं
वह बिन कहे भी समझ जाते हैं।
-
5 MAY 2023 AT 1:47
पर चल सको तो कुछ कदम चलना ज़रूर
पता है यह साथ हमेशा तो नहीं होगा पर
पढ़ सको तो इन आंखों को पढ़ना जरूर
पता है यह साथ हमेशा तो नहीं होगा पर
ठहर सको तो ठहरना कुछ लम्हों के लिए
क्या पता हम खुद से मिल लें। 🙂
-
20 APR 2023 AT 23:00
बहुत से लोगों को बहुत शिकायतें हैं
तुझसे ऐ जिंदगी चल आ जा थोड़ी
सी मुलाकात की जाएं।-