Jaya Prasad   (Jaya)
106 Followers · 54 Following

Joined 19 January 2018


Joined 19 January 2018
1 MAY 2022 AT 8:59

अब तो मरने का भी कोई गम नहीं
तुमहारी बातें मार डालने से तो कम नहीं..💔💔

-


26 JUL 2020 AT 17:23

सुनो न आ जाओ कभी यु ही
मन की सुखे आंगन को भीगा दो यु ही
गले लगा लो हमें और भीगनें दो
आंसूओ से अपनी कमीज..
की हमें तुमसे चुपके से ये कहना है
बंजर नहीं हुं मुझमें बेहिसाब नमीं हैं
कभी बयां न कर पाई दुख अपना
बस इतनी सी कमी हैं.. 💔💔

-


11 JUL 2018 AT 2:07

दिल हो पत्थर का या पत्थर दिल..
बात वोही या कोई बात ही नहीं😃

-


8 JAN 2022 AT 19:37

तुम गए सब गया.. कोई अपनी ही मिटि तले दब गया..

-


7 DEC 2021 AT 15:03

बस मैं साथ हूँ मेरे
और ये जान लिया मैनें
अब यहीं जिंदगी है..

-


7 DEC 2021 AT 12:52

जीवन में जब भी अकेलापन लगे,
खुद को कमजोर महसूस करे..
हाथ थामे..
अपने एक हाथ से दूसरे को..

-


2 DEC 2021 AT 5:09

एक टुटे इंसान को तोड़ने
से बड़ा अपराध कोईनहीं..

-


14 NOV 2021 AT 20:45

फिर हुआ यु एक दिन..उसने कहा हमसे
शकल देखी है अपनी
हम मुसकुराये और कहा हां रोज..
पर शुकिया आपका
आज दुनिया दिखा दी आपने..❤❤

-


27 JUN 2021 AT 22:16

बस तेरा ही हूं यह कह देते जरा
माना की तेरे जहां में अब मेरा
वजूद न सही पर कसम उन पलों की
जब दो जिस्म एक जान दे हम उन की अहले वफ़ा
रख लेते जरा..कब रोका हैं मैंने तुम्हें न आने से न जाने से
जाओ तुम अपने जहां सदा खुश
रहने के लिए पर चलो तुम भी
झूठा ही सही कह देते ज़रा..

-


16 APR 2021 AT 22:53

नहीं रह पाओगे मेरे बिना
यु बिगड़ के जो चले गए
एक पल भी रह पाओगे
क्या मेरे बिना
सुबह से शाम के हर पल की
खबर जिसको रहती थी
क्या बेखबर रख पाओगे उसके बिना
लौट आओ न देर हो रही हैं
अब जिस्म जान जुदा हो रही हैं
बेजान मुझको ही पाओगे अपने बिना..

-


Fetching Jaya Prasad Quotes