Jaya Mishra   (Jaya Mishra 'वैष्णवी')
166 Followers · 51 Following

The lady with emotions which is her power as well as weakness too🙂✍️🙏
Joined 20 July 2017


The lady with emotions which is her power as well as weakness too🙂✍️🙏
Joined 20 July 2017
4 JUN AT 23:53

हाँ प्रकाशित करती हूँ।
लालटेन जो हूँ।
पर सुनो!
भभकाना मत।

-


14 MAY AT 11:51

ये संबंधों की तुरपाई,
ये मानव भावों के चक्कर,
इस बार तो भेजा था तुमने,
अब क्षमा करो मुझको गिरिधर l

-


15 FEB AT 10:33

सितार की धुन सी सादगी गिटार में कहां ।

-


27 JAN AT 15:18

पंछी जब हद से ज़्यादा फड़फड़ाए तो उसे उड़ जाने दो,
साँझ ढ़ले तो उसे अपने नीड़ में लौटना ही है।

-


13 JAN AT 23:37

वो तपता है तुम्हें रोशन रखने की ख़्वातिर,
और तुम हो कि बादलों की शिक़ायत करते हो।

-


25 MAY 2024 AT 12:02

लोग अक्सर पूछते हैं हमसे कि आप मुस्कुराते ही रहते हैं? तो भई मुस्कुराने का एक लेटेस्ट बहाना आया है मार्केट में कि कोई भी आपका हरिमुख(वानर जैसा चेहरा) दर्शन नहीं करना चाहता इसलिए मुस्कुराते रहिए😊

-


14 MAY 2024 AT 23:11

ख़्वाब और ख्याल हो,
या हो ख्वाइशों के अफ़सानेl
ज़िंदगी इक सफ़र है,
कोई माने या न माने।।

-


1 MAY 2024 AT 15:11

निद्रा मेरी प्रेयसी,
सोऊँगा उसके आगोश में,
उसी पंचवटी की छांव में,
अमराई के सोधेपन की हवा हो जिस गांव में।।

-


4 APR 2024 AT 22:05

कि वो जो करार था हम दोनों के दरमियाँ,
उसे सब मोहब्बत हम सुकून नाम देते हैं।

-


22 JUN 2023 AT 12:03

उड़ने का l
भरोसा है मुझे,
अपने पंखों पर l
गिरूंगा नहीं,
जानता हूं ये बखूबीl
ताकत बची है अभी,
मेरे पैरों में l
जिंदा हूं ,
सांसे भी चल रही हैं।
एकदिन रफ़्तार मेरी,
लोहा मनवाएगी।
कि ये जो लोग अभी हँस के गुजर रहे हैं न मुझपर,
समय की कहानी उनको भी पाठ सिखाएगी ।

-


Fetching Jaya Mishra Quotes