Jay Singh   (jåÿ śiñgh)
35 Followers · 36 Following

Insta id
https://www.instagram.com/singhmrityuanjay/
My quotes will tell u about me
Joined 21 June 2019


Insta id
https://www.instagram.com/singhmrityuanjay/
My quotes will tell u about me
Joined 21 June 2019
12 NOV 2024 AT 14:36

बचपना ही ज़ाहिर करता है ख़ुशी के खिलखिलाते पलों को ।
समझदार लोगो को तो मैंने परेशान ही पाया है ।।

-


12 NOV 2024 AT 14:35

सुनोगे गर तो तुम सुनाउ तुम्हें , कुछ हाले दिल अपना बताऊ तुम्हें ।
कि अधूरे हैं जो , वो ख़्वाब ढूँढता हूँ ।
मैं अपने सवालों का जबाब ढूंढ़ता हूँ ।

-


1 APR 2023 AT 2:56

तेरे प्यार ke मंजर में , कुछ इस तरह जी रहा हूँ मैं ।
की रात dhal रही है par अब तक पी रहा हूँ मैं ।।

-


1 APR 2023 AT 2:54

तेरी बेवफ़ाई का अब यह मुक़ाम देखेगी ।
अब तक देखी मोहब्बत meri ये अब mera इंतक़ाम देखेगी ।।

-


23 FEB 2023 AT 17:51

मत रोको मुझे बदनाम हो जाने दो ।
मारने से पहले किसी के काम तो आने दो ।।

-


3 JUL 2022 AT 1:33

देख कस्ट मैं झट से भागा , उसका हाथ बटाने को ।
वो बोला तू क्यूँ आया है , मुफ़्त मैं मुझे बचाने को ।

ज़रूर तेरा कोई , कोई मतलब होगा ।
ज़रूर तेरा कोई मक़सद होगा ।

कहीं तुमने ही तो , ना फाँसा मुझको ।
मेरी जगह दिखाने को ।

सुन कर ये मीठे बोल यार के ।
रब को फिर मैंने याद किया ।

हाथ जोड़ कर माफ़ी माँगी ।
और अपना रस्ता , नाप लिया ।

दुनिया के झूटे रिश्तों से ।
मैंने मन से साफ़ किया ।

अब ना करूँगा मदद किसी की ।
अब तक जो किया सो , पाप किया ।

झूटे रिश्तों के इसी दौर मैं , देखा ऐसा ये मंज़र है ।
हर गले लगाने वाले के , पीछे हाथ मैं ख़ंजर है ।।

-


3 JUL 2022 AT 0:57

पैसा देखा , पैसे से वक़्त बदलते देखा ।
इस पैसे के चक्कर मैं , लोगों को रंग बदलते देखा ।
#मृत्यु

-


3 JUL 2022 AT 0:50

अपने हालातों का मारा इंसान हूँ मैं ।
अब सच मैं खुद से ही परेशान हूँ मैं ।
#मृत्यु

-


6 MAY 2022 AT 2:33

राख भरोसा बापू , तेरा नाम चमकाऊँगा ।
पीठ पीछे बोलने वालों से भी , तेरे मुँह पर राम राम करवाऊँगा ।

-


6 MAY 2022 AT 2:26

मेरी ज़रा सी तकलीफ़ मैं भी , तू रो पड़ता है ।
बापू तेरे पैरो के नीचे , सिर्फ़ सुकून बसता है ।

ढूँढते है जो वादियों मैं जाकर , स्वर्ग सा सुकून ।
बापू तेरे चरणो मैं । वो स्वर्ग का रास्ता है ।

-


Fetching Jay Singh Quotes