अधुरी सी ख्वाइशे है अधुरा सा सफर है।
पुछता हुं मंजिल से आगे का रास्ता किधर है
जीतकर में जश्न मनाऊ या हारकर उदास रहू
बस सवाल है खुद से मेरा
क्या मिलेगी मुझे भी मंजिल या भाग्य में मेरे बस सब्र है।
-
वो हमसे बहुत पहले रूठ गया है।
हमेशा का साथ, बीच राह में टुट गया है।
जिंदगी कि किताब के पन्ने अब पलट चुके हैं।
और वो पन्ना अब बहुत पिछे छुट गया है।-
Sometimes
Worst person in your life
Having best place in your life-
ना मुझे कोई हंसाने वाला है।
ना मुझे कोई मनाने वाला है।
बस मेरा भाई ही है जो मुझे खुद से ज्यादा चाहने वाला है।-
तु साथ थी मेरे तो लगा, तु खुशियों का कवच है।
अब तु नहीं है तो
क्या ये किस्मत झूठ है या जिंदगी का एक सच है।-
जिंदगी कि की राह आसान नहीं है।
तू ये मत सोच तू सब कुछ हासिल कर लेगा,
तू भगवान नहीं है।
तू गिरता जा सम्भलता जा रूकना मत, बस आगे बढ़ता जा,
तु किस्मत से भी छिन लेगा जो तेरा है,
क्योंकि तु इन्सान सही है।-
एक चाय हाथ में, और तीन चुतीये दोस्त साथ में।
जिंदगी की कि ऐसी यादे बनाते हैं,
जो हम जिंदगी भर भुल नहीं पाते हैं।-
जिंदगी कि किताब में,
कुछ कहानियां शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती है।-