Jay Hind, K.K Pavra   (Keval K Pavra)
1.4k Followers · 1.9k Following

read more
Joined 20 November 2017


read more
Joined 20 November 2017
6 APR AT 10:45

जब ऊंचाइयों का नशा हावी हो जाता है तो दुनिया छोटी और धुंधली दिखने लगती है। हालांकि, हर उड़ान का एक पूर्व निर्धारित अंत होता है, और गिरने के बाद धरती ही एकमात्र सहारा होती है।

-


8 MAR AT 19:58

मैं एक बेटी, बहन, पत्नी, माँ और महिला हूँ, मैं ताकत हूँ,
स्नेह, प्रेम, करुणा, सहनशीलता,
धीरज, शक्ति और सम्मान की एक छवि हूँ।
संघर्षों के माध्यम से, मैंने अपना नाम बनाया,
ऊर्जा की एक किरण, मैं हमेशा बनी रहती हूँ।

-


12 FEB AT 23:40

मैं एक सफर में हूँ, मगर राहों का मोहताज नहीं,
मंज़िल की चाहत है, मगर पड़ाव का मोहताज नहीं।
मैं कोई भी तो नहीं इस दुनिया की नज़रों में,
पर खुद की नजर में मेरी एक पहचान सही!

-


11 FEB AT 16:13

आजकल लोग इतने स्वार्थी हो गए हैं कि न उन्हें सामने वाले की परवाह है, न मान-सम्मान की चिंता, न ही किसी की फिक्र। लेकिन याद रखो, दुनिया में सब कुछ लौटकर आता है, सम्मान भी और अपमान भी। इसलिए अच्छे कर्म करो, क्योंकि वक्त सबका हिसाब रखता है।

-


3 FEB AT 15:36

जहाँ शोर अधिक होता है, वहाँ सच्चाई मौन हो जाती है।
जहाँ दिखावा हावी होता है, वहाँ भावनाएँ दब जाती हैं।
सिर्फ शब्दों की गूंज नहीं, मन की गहराई में बसी ख़ामोशी को भी सुनना सीखो, क्योंकि अक्सर सच्चाई शोर में नहीं, शांति में बसती है।

-


29 JAN AT 10:33

निस्वार्थता की परीक्षा अक्सर उन्हीं के हाथों होती है, जिनके लिए हम निःस्वार्थ भाव से खड़े रहते हैं, और दुनिया दिखावे को अपनाती है, पर सत्य की चमक देर से ही सही, पर स्थायी होती है।

-


22 JAN AT 12:55

जीवन की कुछ बातें अपने तक सीमित रखना ही सही होता है, क्योंकि समय से पहले साझा की गई बातें अक्सर अपनी दिशा और महत्व खो देती हैं। हर बात को सही समय पर उजागर करना ही बुद्धिमानी है।

-


21 JAN AT 18:06

जीवन में कठिन समय तब आता है जब सही और गलत में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। जब दिल और दिमाग के बीच टकराव होता है, और वे उलझ जाते हैं, तब निर्णय लेना कठिन लगता है। ऐसे समय में शांति से बैठें, धैर्य रखें, और अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनें। सही निर्णय वही होता है जो आपके मूल्यों, सच्चाई, और सबके कल्याण के साथ जुड़ा हो। याद रखें, समय भले ही कठिन हो, लेकिन आपका विश्वास और धैर्य ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है।

-


20 JAN AT 10:37

सच्चे प्यार की परिभाषा स्वार्थ, छल, धोखे और आकर्षण से परे होती है। यह वह निर्मल भावना है, जो विश्वास और निष्ठा पर आधारित होती है। सच्चा प्यार किसी व्यक्ति से अपेक्षा किए बिना भी किया जा सकता है। चाहे सामने वाला आपकी भावनाओं को स्वीकार करे या न करे, यदि आप दिल से किसी से प्रेम करते हैं और उनकी भलाई की कामना करते हैं, तो यही प्रेम की सच्ची अनुभूति है। सच्चा प्यार कभी घटता या समाप्त नहीं होता, भले ही परिस्थिति कैसी भी हो।

-


8 JAN AT 10:46

हर इंसान के भीतर एक अदृश्य शक्ति छुपी होती है,
जो उसे कोई भी से सब कुछ बना सकती है।

-


Fetching Jay Hind, K.K Pavra Quotes