My first breath of the morning inspires me,
I have come alive after waking up from an incomplete dream and a premature death.-
Javed
(Y2J)
2.1k Followers · 755 Following
Joined 7 May 2020
5 HOURS AGO
YESTERDAY AT 10:08
हर पल में मुस्कुराते चलो,
जो मिला उसका शुक्र,
जो ना मिला उसपर सब्र करते चलो,
सुख को पचाना सीख कर,
दुःख को हंसी के चबाते चलो,
हर दिन एक जैसा नहीं होता,
हर हालत में खुद को ढालते चलो।-
12 MAY AT 10:43
Last night,
after offering,
flowers on our own grave,
we set out to live in,
a new role in the morning.-
11 MAY AT 9:28
धड़कनों का साज़ साज़ जारी है,
जो हमेशा साथ था सफ़र में,
उसकी ही तलाश जारी है,
एतबार हर किसी पर इश्क़ में,
हां,"दिल तो पागल है" उसकी बकवास जारी है।-
11 MAY AT 8:24
प्यारी मां,
तेरे बिना दुआओं में भी रहे कसर,
तू होता किस दुःख ओर दुविधा का मुझ पे असर,
बनके रहे साया तेरा इस दुनिया की धूप में हर डगर,
भले रहूं में मंजिलों, रास्तों, हमसफ़र से भी बेखबर।-