Word of the Day
गलातियों 5:1
1. मसीह ने स्वतंत्रता के लिये हमें स्वतंत्र किया है; सो इसी में स्थिर रहो, और दासत्व के जूए में फिर से न जुतो॥
Amen, गुलामी मतलब वो जुया जिस के नीचे आज़ादी की खुशबू नही पहुंच पाती l आप को आज़ाद सच यानी ज्ञान कर सकता है क्योंकि सच हो जानना आज़ादी के नजदीक ले आता है l
Happy Independence Day to All
Rev.Jatinder Stephen
God Reigns Ministry
United Church of Northern India-
Word Of The Day
मत्ती 11:28-29
28. हे सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा। 29. मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो; और मुझ से सीखो; क्योंकि मैं नम्र और मन में दीन हूं: और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे।
Amen, You Need Rest in Soul And He is the source .
God Reigns Ministry
United Church of Northern India-
Word of the Day
कुलुस्सियों 3:13
13. यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो, तो एक दूसरे की सह लो, और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो: जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो।
Amen, His words Give Life .
God Reigns Ministry
United Church of Northern India-
Word of the day
भजन संहिता 37:3-4
3. यहोवा पर भरोसा रख, और भला कर; देश में बसा रह, और सच्चाई में मन लगाए रह।
4. यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा॥
Amen,This is better to take rest in Him.
God Reigns Ministry
United Church of Northern India-
Word of the day
Psalms 15:1
1 हे परमेश्वर तेरे तम्बू में कौन रहेगा? तेरे पवित्र पर्वत पर कौन बसने पाएगा?
2 वह जो खराई से चलता और धर्म के काम करता है, और हृदय से सच बोलता है;
3 जो अपनी जीभ से निन्दा नहीं करता, और न अपने मित्र की बुराई करता, और न अपने पड़ोसी की निन्दा सुनता है
6- जो कोई ऐसी चाल चलता है वह कभी न डगमगाएगा॥
Amen, His Words are precious.
God Reigns Ministry
United Church of Northern India-
Word Of The Day
9 The LORD shall establish thee an holy people unto himself, as He hath sworn unto thee, if thou shalt keep the commandments of the LORD thy God, and walk in his ways.
Deuteronomy 28:9
Amen, We are His Royal Creed.
God Reigns Ministry
United Church of Northern India-
Word Of The Day
व्यवस्थाविवरण 28:9
9. यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा की आज्ञाओं को मानते हुए उसके मार्गों पर चले, तो वह अपनी शपथ के अनुसार तुझे अपनी पवित्र प्रजा करके स्थिर रखेगा।
Amen, We are His Royal Creed.
God Reigns Ministry
United Church of Northern India-
Word of the Day
यशायाह 26:7
7. धर्मी का मार्ग सच्चाई है; तू जो स्वयं सच्चाई है, तू धर्मी की अगुवाई करता है।
Amen, धार्मिक नहीं बल्कि धर्मी बने। धार्मिक लोग अपने आप में संतुष्ट रहते हैं लेकिन धर्मी का परमेश्वर के साथ नाता होता है l
God Reigns Ministry
United Church of Northern India-
Word Of The Day
Psalms 9:1-2
1 I will praise thee, O LORD, with my whole heart; I will shew forth all thy marvellous works.
2 I will be glad and rejoice in thee: I will sing praise to thy name, O thou most High.
Amen, Praise Him Always For His Great Works on Earth.
God Reigns Ministry
United Church of Northern India-
Word Of The Day
भजन संहिता 9:1-2
1. हे यहोवा परमेश्वर मैं अपने पूर्ण मन से तेरा धन्यवाद करूंगा; मैं तेरे सब आश्चर्य कर्मों का वर्णन करूंगा।
2. मैं तेरे कारण आनन्दित और प्रफुल्लित होऊंगा, हे परमप्रधान, मैं तेरे नाम का भजन गाऊंगा।
Amen, Praise Him Always For His Great Works on Earth.
God Reigns Ministry
United Church of Northern India-