Jatin Singh   (©️ Jatin Singh)
1.4k Followers · 2 Following

Live🤗Love😍Laugh😂
Joined 4 May 2020


Live🤗Love😍Laugh😂
Joined 4 May 2020
16 DEC 2023 AT 0:15

अरे! सोना क्या जाने पायल की झंकार
जो प्रियतम बांध दें अपनी प्रियतमा को
उसके पाँव के अनुसार।

-


22 AUG 2023 AT 13:33

तेरी ये मासूमियत,हुस्न या तेरे इश्क का असर

फीकी चाय भी लगती मुझको मीठी इस कदर‌।

-


30 APR 2023 AT 22:45

जान लीजिए सच्चे प्रेम की कोई बिरादरी नहीं होती,
जो सच्चा प्रेम करे उसकी कोई बराबरी नहीं होती।
जान लीजिए सच्चे प्रेम की कोई भी जा़त नहीं होती,
वरना मां पार्वती की प्रभु शंकर से मुलाकात नहीं होती।

-


16 SEP 2022 AT 23:00

I choose Solitude above the people,

As it appoint me not disappoint me.

-


15 MAY 2020 AT 11:34

जोडा़ जो उससे मैने खुद को उसे खोने से
कायर सा हो गया ।
तोडा़ जो उसने मेरा मासूम सा हाय! ये दिल
शायर सा हो गया ।

-


16 OCT 2021 AT 22:29

Society's Truth

Being False is like a Wonder

Being True is like a Blunder

-


16 FEB 2021 AT 19:24

अगर इश्क कहूँ तो तुम, हाँ तुम
आओगे हमारे हर किस्से में ।
और
अगर इबादत कहूँ तो तुम्हारी, हाँ
तुम्हारी रूह आएगी हमारे हर
हिस्से में ।

-


22 JAN 2021 AT 15:45

नियति भी उसी के साथ होती है,
जिसकी नियत साफ होती है,
क्यूंकि बुरे इंसान का इलाज है,
दोस्तों बुरी नियत का नहीं है ।

-


3 JAN 2021 AT 21:14

दो चीजे़ इंसान को बरबाद कर
देती है ।
पहले का नाम है आपका गुरुर
दूसरे का नाम है आपका सुरूर

-


1 JAN 2021 AT 20:14

बातें ही नहीं सिर्फ दमदार करनी है,
मुझे
कडी़ मेहनत से हदपार भी करनी है।
❣️

-


Fetching Jatin Singh Quotes