jatin saini  
118 Followers · 59 Following

मै निर्मोही एक बंजारा...
Twitter id @jatin1406
Joined 6 August 2018


मै निर्मोही एक बंजारा...
Twitter id @jatin1406
Joined 6 August 2018
31 JAN 2023 AT 1:29

दश्त ए तन्हाई में अक्सर
ये तसव्वुर करता हूँ
तुम हो,सर्दियां हो,अलाव हो
और तुम्हे सिर्फ हमीं से लगाव हो

-


11 OCT 2021 AT 23:09

कभी-कभी रस्मन भी सोना पड़ता है
ऐसा नही है कि रात आते ही नींद आजाये

-


3 AUG 2021 AT 20:21

जो प्रेमी बिना किसी अभिलाषा के प्रेम करते है जिन्हें मालूम होता है उनका मिलन हो ना हो विरह काल खत्म नही होगा किन्तु फिर भी प्रेंम करते है वही आगे चल कर प्रेम में बुद्ध बनते है

-


25 APR 2021 AT 22:38

प्रेम को चुप्पी पसन्द है
बड़े से बड़ा उद्दंडी भी प्रेम में पड़ कर चुप हो जाता है
प्रेम अंततः चुप रहना सिखा ही देता है

-


23 APR 2021 AT 20:41

प्रतिदिन एक ही स्वप्न आता है मुझे की तुम पहाड़ की चोटी से गिर रही हो और में तुम्हे बचाने के लिए अपनी बाहें फैला रहा हूँ और नींद से उठ बाहें फैला देता हूं किसी बेबस के आगे जब से तुम गयी हो हर जगह बस गयी हो

-


7 SEP 2020 AT 14:19

अबके कहाँ जाऊंगा मैं
तुझसे मन भर गया तो मर जाऊंगा मैं

-


28 JUL 2020 AT 0:36

बड़ा शोर है मेरे अंदर कभी खामोश रहूँ तो सुनना तुम

-


18 MAY 2020 AT 2:08

बेवफाये चैन से सोया करेंगी अब.अभी-अभी
आशिकों की बस्ती में आग लगा कर आया हूँ

-


9 APR 2020 AT 4:16

जब तुम अंतिम बार मुझसे मिलने आओगी मैं चुमूँगा तुम्हे और वो चुम्बन इतना आत्मीय होगा कि उभर आएगा तुम्हारे माथे पर एक तिल जो युगान्त तक वही रहेगा हमारे प्रेम की निशानी बन कर प्रतिदिन जब तुम दर्पण में देखोगी तो तुम्हे मेरी याद दिलायेगा और जब-जब तुम बिंदी लगाओगी वो बिंदी मेरे प्रेम की नींव पर समर्पित होगी

-


9 APR 2020 AT 4:09

मैं सम्पूर्ण जीवन गुजार सकता हूँ केवल इस बात को याद करके की कभी तुमने मुझसे प्रेम किया था,मुझे स्पर्श किया था,और बिछड़ते समय तुम्हारी आँखों मे आँसू थे

-


Fetching jatin saini Quotes