It was new year’s night and a msg came. It was her.
Just on seeing her name ,the heartbeats as if couldn’t slow down ever, but the mind knew that she is not in his life with those same feelings, still he hoped and decisive that the moment she comes into his life forever as his love, he will tear down the whole world but will never let his love go away ever till his last breath.
- thinkerjn-
बड़ी अजीब सी बेचैनी हो जाती है कभी कभी
बड़ी अजीब सी बेचैनी हो जाती है कभी कभी, की
सब होते हुए भी ख़ालीपन सा लगने लगता है
हर तरफ़ ख़ुशियाँ होते हुए भी मायूसी का माहोल लगता है
कुछ अधूरेपन की गलियों का रास्ता देख रहा हूँ में
तो कही काले बादलों के आने को महसूस कर रहा हूँ में
झँझोड़ के अपने दिल को समझाता हूँ
कुछ पाने की ख़ुशी में सब कुछ गवाता हूँ
कोई अपना पराया नहीं है
ना कोई दोस्त या दुश्मन है
में ख़ुद ही अपना दोस्त बनता हूँ तो ख़ुद अपना दुश्मन भी
देख अपना चेहरा आईने में बस अब यही महसूस करता हूँ
देख अपना चेहरा आईने में बस अब यही महसूस करता हूँ
ख़ुद से ना मिला इसलिए बेचैन हो जाता हूँ
इसलिए बेचैन हो जाता हूँ!-
कितनी ख़्वाहिशें पाले जी रहा हूँ में,
कभी यहाँ कभी वहाँ,
हर उम्मीद पर खरा उतरने की जतो जहत में,
ख़ुद को नाउम्मीद कर रहा हूँ मे,
कभी यहाँ कभी वहाँ,
हर कुछ पाने की चाहत में,
ख़ुद को खो रहा हूँ में,
कभी यहाँ कभी वहाँ,
बस अब रुक चुका हूँ,
थम चुका हूँ,
साँस लेना चाहता हूँ,
ख़ुद को पाना चाहता हूँ,
कभी यहाँ कभी वहाँ नहीं,
अपने आप में होना चाहता हूँ,
बस यह सिर्फ़ यहाँ!!!-
आज इन वादियों से मिला हूँ,
कल किसी किनारे से मिलूँगा,
आज इन वादियों से मिला हूँ,
कल किसी किनारे से मिलूँगा,
देख ख़ुदा तेरी ख़ूबसूरती से मिल रहा हूँ,
आसमाँ हो या ज़मीन,
समुंदर हो या किनारा,
में तेरी दी हुई,
ज़िंदगी जी रहा हूँ
तेरी दी हुई ज़िंदगी जी रहा हूँ!!!-
आती इन लहरों से पूछना है मुझे,
किस बात की बेचैनी है किनारे की,
सफ़र का भी अपना लुत्फ़ है,
तो क्यूँ है बेचैनी हर जमाने की,
सफ़र में कोई साथ हो ना हो,
खुद का साथ क्या खाफ़ी नहीं,
किनारा तो अपने आप में एक अंत है.
तू क्यूँ खुद में अनंत नहीं?
तू क्यूँ खुद में अनंत नहीं?-
You miss the person the most closest to ur heart,
And it’s the love for them which makes you love yourself the more.
Love yourself to love others.
Random thought-
सच एक तरफ़ा होता है,
ना किसी के पक्ष में ना विपक्ष में,
सही है तो सुकून देता है,
और अगर ग़लत है तो दर्द,
और सचाई किसी की और से किसी के लिए होती है,
जो बनाती भी है,
और उजाड़ती भी!-
Thank you for being always there.
Even in darkness you are not visible but you are there.-