मैंने कब चाहा के
तू मेरे गले लग जाए..
फिर कहीं तुझे छूने का
इल्ज़ाम मेरे सर लग जाए..
जस जचता नहीं तेरे
साथ खड़ा तसवीरों में..
मेरे कंधे पर हाथ मत रख
के कहीं मेरे पर लग जाए..-
अब आ ही गए हो तो FOLLOW करते हुए जाना ☺️
के तू देर से मिला है मुझको
मैं बस अब तस्वीरे बनाया करता हूँ...
एक खालीपन सा है मेरे कमरे में
मैं लोगों से डर जाया करता हूँ...
तू एक दिन मूड जाएगा किसी मोड़ से
मैं जहाँ ठहरू तो बस, ठहर जाया करता हूँ...-
शिदतों से की गई महनते भुला दी जाती है
गलती से हुई गलती दूर तक जाती है …-
अब कोई हस कर बाते करता है तो डर सा जाता हूँ…
वो एक सितंबर की सुबह हसना तेरा मेरी आधी उम्र खा गया
-जस-
में रोज इस उम्मीद में आईना साफ़ करता हूँ
के वो गले लगायेगा तो देर तक देखूगा ख़ुद को
-जस-
If someone make you option
Don't make that person your priority
Keep yourself at the center of your life
So that when you are lost,
you can find yourself easily!-
Sometimes you just expect from your parents that they understand the noise going on inside you, understand that you are going through the same phase in which they themselves were once.
-
kar loon ga jama daulat o zar,
us ke baad kya ?
le loon ga shandaar sa ghar,
us ke baad kya ?
sher o sukhan ki khoob sajaon ga mehfil-en
duniya main ho ga naam magar,
us ke baad kya ?
mauj aye gi to saare jahan ki karoon ga sair
wapis wohi purana nagar,
us ke baad kya ?
ik roz maut zeest ka dar khaTkhaTaye gi
bujh jaye ga charagh e qamar,
us ke baad kya ?
uthi thi khaak, khaak se mil jaye gi wahin
phir us ke baad kis ko khabar,
us ke baad kya ?
-
दुआ कभी हमारी भी लगे
हमे भी भूलने की बीमारी लगे
बड़ी तकलीफ देता है
सब कुछ याद रहना।-
तेरा आखरी खत दफ़न है किताबों के पन्नों में मेरी
कुछ यूं तुझे मेरा बनाए रखा मैंने-