क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत में
कर्तव्य पथ पर जो भी मिले,यह भी सही वो भी सही
वरदान माँगूंगा नहीं-
एक कप चाय =सुकून 😊
पधारो म्हारे देश
आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी ॥
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी !!-
यदि आप उड़ नहीं सकते तो दौड़ो,
यदि दौड़ नहीं सकते तो चलो,
यदि चल भी नहीं सकते तो रेंगते हुए चलो,
लेकिन हमेशा आगे बढ़ते रहो।-
ना पूछो के मंजिल का पता क्या है,
अभी बस सफर है सफर का दीदार होने दो…
हमें परवाह नहीं की जीत हमारी है या हार,
पर जिन्दगी से हमारी ये तकरार हैं तकरार होने दो…
हम शौक से रो लेते हमारी इस हार पर लेकिन
ये आगाज़ था हमारी अगली जीत का ये आगाज़ होने दो…
अभी एक सफर है… सफर का दीदार होने दो…-
हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता॥-
लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो…!!
-
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है॥-
दुनिया तबाही के किनारे पे खडी़ है और
हमें तो अभी भी सिर्फ तुम्हारी पडी़ है
❤ SVPNPA❤-
किसी ख्वाब को दिल से देखो तो सारी दुनिया उसे पूरा करने में जुट जाती है।
-
जिंदगी आसान नहीं-होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……!
-