अगली मुलाकात तक हमें अब तरसायेंगे आप
अब के जाने नहीं देंगे जब मिलने आयेंगे आप-
Jaspreet Singh Ahuja
(Shayar-Surd)
202 Followers · 308 Following
अंदाज़ और है कुछ अपना दस्तूर-ए-आम से
यूं ना बेवजह बुलाते हमको शायर के नाम से
A passionate Wr... read more
यूं ना बेवजह बुलाते हमको शायर के नाम से
A passionate Wr... read more
Joined 15 December 2017
5 NOV 2022 AT 1:30
3 NOV 2022 AT 21:39
लबों को चूम कर आप ने मेरी बात जैसे काटी
ज़रा ख़बर भी क्या आपको हम ने रात कैसे काटी-
16 OCT 2021 AT 23:45
कम पड़ गई जो बूंदे बनी बारिश मेरे गांव में
कुछ दरख़्त सूख गए इन इमारतों की छांव में-
30 SEP 2021 AT 1:25
तलबगार थी जो लफ्ज़ों की गुज़ारिशें मेरी
किसी अजनबी ने पूछी मुझसे ख्वाहिशें मेरी-
26 AUG 2021 AT 23:34
लगा दी उम्र हाल ए दिल तुम्हें बयान करने को
काफ़ी है नहीं ये उम्र तुम्हारे नाम करने को-
31 JUL 2021 AT 0:36
ख़ाक हो कर मिल गए जो ख़त मेरे मिट्टी में
फिर बरसात हुई-उस ज़मीं से दो गुल खिल गए-
21 JUL 2021 AT 2:48
कम हैं जितनी बातें भी मैं तुम से कर सकूं
कर सकूं जो बातें तुमसे तो वो भी कम नहीं-