माना कि मजबूरी है तुम्हारी
रिश्ता निभा नहीं सकते
माना कि दूरी जरूरी है
पास आ नहीं सकते
पर
इक 'आखिरी ख़त' ही लिख देते
तो जीने का सहारा मिल जाता
मेरी उम्मीदों को किनारा मिल जाता
कभी तो आओगे लौट कर
ये सोच कर
ये 'दिल बेचारा' न बन पाता-
still an emotional creature
so trying to be a worthy writer
to bring sm... read more
आखिर क्यूँ मुमकिन नहीं
तेरा मुझे समझ पाना
बिन कहे बस
आंखों को पढ़ पाना
हाँ में पोशिदा
ना को जज़्ब कर पाना
अधूरी कही बातों को
बिन कहे पूरा कर देना
आखिर क्यूँ मुमकिन नहीं?— % &-
क्या आसान है उड़ जाना
रिश्तों को तोड़कर
अपनो को छोड़कर
बसा बसाया आशियां उजाड़
हर याद से मुख मोड़कर
कल शायद अच्छा हो इसलिए
आज को तरोड़कर मरोड़कर
क्या वाकई आसान है उड़ जाना...-
Want to begin a new life
Start with a new thought
Start with feeling your breath
Start with touching self underneath
Start with being lively alive
Start with believing magic you strive
Start it as soon as you feel the need
Start it now because it's indeed
Let's start living a new life-
ज़ुदा ही तो नहीं होने देती वो कशिश
जो आज भी तेरे मेरे दरमियां है,
वर्ना ज़माना तो इस रिश्ते को
कोई नाम देकर कब का बदनाम कर देता-
Some say we are loving birds
Some say we are a couple
Some say we can spend endless time
Some say we are good luck chime
Actually
We are soulmate 💜
We met by fate ✨
Honestly I just hate 😒
When someone gets closer to you
I know nobody can relate
As I do.
But these feelings are true
Don't get flew
Smile 😃 bcz I am wishing
Happy birthday to you 🎂 💛 ❤ 💗 💕-
ऐसा होता क्यों है
बेहिसाब बेइंतिहा भागता जा रहा है
उस से दूर जा रहा है या उसके करीब आ रहा है
पूछते है वो
क्या आज भी तुम हमारी यादों से खेलते हो?
जवाब था
यादों के नादान परिन्दे आज भी
ख्याल के आसमान में उड़ते हैं
आँखों में पानी की बूँदें चमकती हैं
एक ठंडी आह के साथ वापस लौट आते हैं-
आज का दिन है बेहद ख़ास
जो भी हो गम ना होना उदास
आज के दिन तेरी पहली किलकारी गुंजी
तू ही तो है मम्मी पापा की पूंजी
माना कि संघर्ष भरा रहा है पिछला साल
पर तू कर सकती है सामना हर मुश्किल का
कान्हा ने इसलिए तेरा लिया था इम्तिहान
दुआ करती हूँ रब से
मुस्कुराहटें ही रहें तेरे लब पे
कान्हा ही दिखे चारों ओर
हर रोज आखें खोले तू जब से-
Heart is not a place to place hurt
Heart is a place to place love
As much you can...-