Jasmine Singh  
38 Followers · 21 Following

read more
Joined 9 April 2020


read more
Joined 9 April 2020
22 FEB 2022 AT 15:18

She has the freedom of the wind,
With thousands of dreams within.
She has such a fierce strength,
With a smile to make mountains bend.
She dances on the breeze,
With one glance we feel at ease.
She is deeper than a sea,
With a soul craving to be free.
She is a fireball that glows,
With an ability to inspire us all.
© Reserved by

-


22 JUL 2021 AT 1:35

आओ तुम्हें , प्यार करूं ।
एक बार नहीं , सौ बार करूं ।
बिन बोले, इकरार करूं ।
सब नज़रों से , जताऊं मैं ।
ख़्वाब बन , जगाऊं मैं ।
जीत बन , उड़ाऊं मैं ।
ये प्यार है , मेरी कैद नहीं ।
ये तुमको , आज समझाऊं मैं ।
आओ तुम्हें , प्यार करूं ।
एक बार नहीं , सौ बार करूं ।
इन रस्मों का , बहिष्कार करूं ।
सवालों को , आग लगाऊं मैं ।
तुमसे बंध कर भी , आज़ाद हूं मैं ।
ये तुमको , याद दिलाऊं मैं ।
© Reserved by Jasmine Singh


-


15 JUL 2021 AT 18:13


प्यार को प्यार ही रहने दो ना,
लोग कुछ भी कहते हैं,
उन्हें कहने दो ना ।

तुम इस अहसास को
रूह से रूह तक बहने दो ना,
ये वो झोंका नहीं,
जो आके चला जायेगा ।
तुम भी मौजों में बहो,
मुझको भी खोने दो ना ।

प्यार को प्यार ही रहने दो ना,
लोग कुछ भी कहते हैं,
उन्हें कहने दो ना ।

प्यार लड़की से या लड़के से,
प्यार तो प्यार ही है ,
ये जिस्म रूह का कपड़ा है,
ये समझने का वक्त दो ना ।
तुम भी मायूस न हो,
मुझको भी यूं रोने दो ना ।

प्यार को प्यार ही रहने दो ना,
लोग कुछ भी कहते हैं,
उन्हें कहने दो ना ।

© Reserved by Jasmine Singh







-


17 APR 2021 AT 1:53

I kissed you when you wake up
I kissed you when you were shy
May you let me kiss your sorrows
And happiness never dies
I kissed you on your shoulders
I kissed you on your cheeks
May you let me kiss your eyes
And keep me there safely

Our kisses broke the rules
Our kisses surpassed hate
May we continue to preach love
And this religion will reign
Our kisses keeps us strong
Our kisses made our bond
We are moving ahead with each kiss
Towards a future of love and bliss
© Reserved by Jasmine Singh

-


20 MAR 2021 AT 1:08

ज़रूरत के हिसाब से,
तुम कुछ यूं बदल जाना।
मैं अगर कमजोर पड़ जाऊं,
तो तुम मेरी लाठी बन जाना।
मैं जब कुछ देख ना पाऊं,
तुम मेरी आंखें बन जाना।
ज़रूरत के हिसाब से,
तुम कुछ यूं बदल जाना।
मैं अगर कमजोर पड़ जाऊं,
तो तुम मेरी हिम्मत बन जाना।
के होंगी सांसें जब भारी,
तुम मेरी पीठ सहलाना।
ज़रूरत के हिसाब से,
तुम कुछ यूं बदल जाना।
मैं अगर दुनिया छोड़ भी जाऊं,
तो भी तुम मुस्काना।
ज़रूरत के हिसाब से,
तुम कुछ यूं बदल जाना।
© Reserved by Jasmine Singh


-


15 FEB 2021 AT 20:25


सर्दी की ठिठुरती रात में,
तुम अंगीठी का सेक हो ।
चंचल हो, मनमौजी हो,
तुम दिल के बहुत नेक हो ।

मेरी अकेली रातों में,
तुम आंखों में बस जाते हो ।
नटखट हो , शरारती हो ,
तुम मुझको बहुत सताते हो ।

जब रात ये काली होती है,
तुम सपनों में साथ निभाते हो ।
होशियार हो, समझदार हो,
तुम मुझको बहुत सिखाते हो ।

जब रात की चादर ढलती है,
तुम हकीकत बन जगमगाते हो ।
अचल हो, निरंतर हो,
तुम जीने की आस जागते हो ।
© Reserved by Jasmine Singh


-


2 FEB 2021 AT 1:22

मैं पाकर तुझे , अमीर हो गई
तू रांझा मेरा, मैं तेरी हीर हो गई
कोहिनूर से करे गर कोई तुलना तेरी
मैं समझूं तेरी तौहीन हो गई
है मेरी ही किस्मत में ,बस तुझको चमकना
हाय कितनी बेहतरीन, मेरी तक़दीर हो गई

मैं पाकर तुझे , अमीर हो गई
तू रांझा मेरा, मैं तेरी हीर हो गई
करे कोई गर तुझको छूने की कोशिश
तो समझना उसे सज़ाए संगीन हो गई
है मेरी ही बाहों में , बस तुझको बहकना
हाय कितनी हसीन, ख़ुदा की तदबीर हो गई

© Reserved by Jasmine Singh
तौहीन - insult
सज़ाए संगीन- capital punishment
तदबीर- plan




-


13 JAN 2021 AT 17:38

खत्म होता ही नहीं,
मुश्किलों से भरा सफर,
मैं रोज़ कोशिश करती हूं ।
खुद से खुद तक पहुंचने की खातिर,
तन्हा कई रास्तों से गुजरती हूं ।
याद आते हो आप,
मैं जब जब सांस भरती हूं,
जिसके कारण दुनिया में हूं ,
उसे भला कैसे और क्यों भूलाया जाएगा ?
आपका प्यार ही कुछ ऐसा था पापा ,
वो तो मरते दम तक याद आयेगा ।
©Reserved by

-


12 JAN 2021 AT 7:52


ज़रा ज़रा सी रौशनी,
ज़रा ज़रा सी ज़िंदगी ।
जब पल्लू से छन के आती थी,
उस छोटे से घर को भी,
महलों से मेहकाती थी।
ज़रा ज़रा सी आग,
ज़रा ज़रा की आस।
जब थाली में पक के आती थी,
उन भोले चेहरों को भी,
फूलों से खिलाती थी।
ज़रा ज़रा सी रौनक,
ज़रा ज़रा सी बरकत ।
जब मां के होने से आती थी,
इस छोटी सी जान को भी,
समर्पण पाठ पढ़ाती थी।
©Reserved by


-


5 JAN 2021 AT 10:36

दिल छोटा मत कीजिए
कोई अपनों का मुखौटा पहन आपको नीचा दिखाए तो
आप अपने संस्कारों की सीढ़ी पर
एक कदम और बढ़ा लीजिए
दिल छोटा मत कीजिए
कोई रिश्तेदार बन कर आपकी नाकामियां गिनवाए तो
आप उसकी छोटी सोच देख
बस मुस्कुरा दीजिए
दिल छोटा मत कीजिए
कोई मीठे झूठे बोल बोलकर अपने काम निकलवाए तो
आप गीता का ज्ञान याद कर
निस्वार्थ अपने कर्म कीजिए
दिल छोटा मत कीजिए
©Reserved by


-


Fetching Jasmine Singh Quotes