मैं वो कातिल हु जो खुद की मौत में पीता रहा, जब होश आई तो खुद को ही सजा में देता रहा, कोई तो खता की थी मैने ए ग़ालिफ़...एक सख्श था जो जान से प्यारा था उसने ऐसे तोड़ा कि फिर में जुड़ न पाया पर फिर भी मैं खुद को कतरा कतरा सीता रहा....।।
-
Student ... read more
चल में मान चुका कि मैं लाख बुरा ही सही...।
पर दिल से किसी को चाहा वो सिर्फ तू ही थी...।।
-
मेरी जिंदगी बर्बाद करके, मुझसे मिलने की चाहत रखते हो तुम...
कि मेरी जिंदगी बर्बाद करके, आज मुझसे मिलने की चाहत रखते हो तुम..!
बड़े बेगैरत-बेहया हो तुम..!!
पिछली बार कोई कमी रह गई थी क्या,
जिसे अब भी मुकम्मल करने की ख्वाइश रखते हो तुम...!!-
I have got second chance in the same life and now, I have to live it better than before...
-
कभी बिगड़ गए थे प्यार - इश्क में थोड़े बहुत..!
दिल तोड़ा किसी एक ने... गालिब,
फिर हमने भी, दिल तोड़े बहुत.!!-
मैंने एक उम्र खर्च की है तुम पर...
कि मैंने एक उम्र खर्च की है तुम पर..!
तुम मेरा कीमती एहसास हो...
भले समझने में देर लगी हो तुमको..!!
पर तुम अब भी मेरे लिए खास हो...-
My Life Journey...
To be so busy, loving my life that
I have no tym for Hate, Worry, Regret, Fear or Fret..!-
दोस्ती और दुश्मनी समझ जाओ तो बात ही क्या है गालिफ आजकल तो लोग पीठ पीछे वार करके भी खुश है छाती वाला रिवाज गया
-
बहुत कुछ कह रहा हु बहुत कुछ सह रहा हु पर अंदर ही अंदर कैद सा हो रहा हु, काश कोई पूछे की हकीकत क्या है बताने के लिए कब से बैताब सा हो रहा हु...
-
कभी चाल, कभी मकसद,
कभी मंसूबे यार होते हैं...!
इस दौर में नमस्कार के,
मतलब भी हजार होते है...!!-