Sukoon hai baarish mein aankhein band kr chalna,
Sukoon hai tera yun bacha ban jana,
Sukoon hai zindagi ki daud mein do pal ki aazadi pana,
Sukoon hai tere kandhe pr sarr rakh kr so jana.
-
"कही-सुनी"
लोग कहते बहुत हैं, मैं सुनती बहुत हूं।
बचपन से सुना कि सबर रखो, सुकून ढूंढो,
अब कि सुकून से बैठे तो पीछे रह जाओगे।
बचपन से सुना कि शुक्र करो, खुश रहो,
अब कि बहुत कुछ करना बाकी है, रुकना मत।
बचपन से सुना कि प्यार दो, दिल के साफ रहो,
अब कि मखौटे ही बेहतर है, दिमाग से चलो।
ये उमर है, भागती दुनिया है, या आधुनिकता,
जिंदगी पेचीदा है।
लोग कहते है कि सुकून तो शोर में भी है,
तुम देखो तो सही, सुनो तो सही।-
The world is burning around me,
and here I stand looking upto you, O Sea,
waiting for the chaos in my head
to be washed away by you.
I stand still with my head held high,
and my eyes fixed on you;
you are my saviour, bring me peace.
-
जिंदगी भी एक अजीब दोराहे पर ले आई है।
एक मन कहता है, भरोसा रख, आगे बढ़,
तो दूसरा- देख, समझ और संभल ले।
एक मन कहता है कि मौका तो दो,
तो दूसरा- कब तक।
जिंदगी भी एक अजीब दोराहे पर ले आई है,
आगे बढ़े कि लौट चलें।-
If something bothers you enough
that you get angry for it,
that you try to make it better,
that you lose sleep over it;
then you are on the right path.-
ये धुंद और कोहरा मन की गहराइयों तक सिंच गया है, जा ही नही रहा;
मानो एक सौंधी सी धूप की किरण के इंतज़ार में बैठा है, आए और कोहरा ओस में बदल जाए।
ये नही कि मन हार के बैठ गया है, कोशिश तो बहुत की है बस;
आशा है कि इस किरण के तप से, ये थका हुआ बीज फिर पनपने लगे।-
हलकी सी रोशनी है, सुबह होने की घड़ी है,
पंखे की हल्की आवाज़ है, और ठंडी ठंडी हवा,
वही पुरानी डायरी है, वही पुराने पन्ने,
बस आईने में अक्स मेरा नहीं है।-
they change, or,
because we change
we stay adamant
about living with an image
that doesn't exist anymore.-