Usually I have lots of words but
I always become speechless
Usually I am expressive but
I always become shy-
1. Time is very crucial.
2. Be ready to accept the change happily.
3. Live life according to you.-
It's easy to grow up,
But it's not easy to behave maturely.
It's easy to let go things,
But it's not easy to let go someone.
It's easy to live life when you are a child,
But life is not easy when you are grown up.-
क्या तुमने कभी सोचा ,किस हाल में हु मैं ?
क्या तुमने कभी सोचा,तुम बिन कैसे जी रही हु मैं?
क्या तुमने कभी सोचा , हमारे बारे में ?
क्या तुमने कभी सोचा, इतने जल्दी चले जाओगे मुझे छोड़कर?
-
न जानें कहां मिलेगा ,
एक अरसे से ढूंढ रहे है उसे,
न जानें कहां मिलेगा,
छुपन छुपाई खेलराहा हैं कमबख्त,
न जाने कहां मिलेगा,
हम तो अपने दिल के सुकून से बिछड़ गए है,
हम तो उसे ढूंढ रहे है ।
न जाने आप क्या ढूंढ रहे हो ??
न जाने आप क्या ढूंढ रहे हो ??-
Emptiness
Emptiness is not when you are alone ,it's when the whole world is around you but still you feel empty...
It's not when you are having dinner alone, it's when you are having dinner with family...
It's not when you don't have someone to talk to, but it's when you have someone to talk too and still you feel that emptiness...-
शुक्रिया आपकी शायरियो के लिए
आपकी शायरियो के जरिए ही तो
हम अपना प्यार जता सकते है,
हम अपना गम बता सकते है,
हम अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर सकते है,
आपकी शायरिया सिर्फ शायरी नही है,
वो तो जस्बात है दिलों के।
शुक्रिया गुलज़ार सहाब आपकी शरियो के लिए ।
-
एक दोस्त काफ़ी है , जिसके साथ हम अपनी हर खुसियां मना सकते है ।
एक दोस्त काफ़ी है, जिसके साथ हम अपना हर दुःख बाट सकते है ।
एक दोस्त काफ़ी है, जिसके साथ ये जिंदगी और भी हसीन तरीके से जिए जसक्ति है ।
एक दोस्त काफ़ी है, उम्र भर के लिए ।
हम तो खुशनसीब है की हमारे पास एक फरिश्ता है एक दोस्त के रूप में ।
और वो फरिश्ते का नाम है अनम ।
क्या आपके पास है ऐसा एक दोस्त ??-
Saying ' YES ' is much more easier than saying ' NO '.
But saying ' NO ' is much important than saying ' YES '.-