Janmejay Yadav   (Quarantine_Heart)
3.9k Followers ¡ 34 Following

read more
Joined 9 September 2019


read more
Joined 9 September 2019
22 MAY 2022 AT 21:14

अच्छा तो नही मै , चेहरे से
पर ! इस पर मेरा कोई जोर तो नही
और शायद ! इसीलिए ,
मेरा कोई दोस्त नही

मैंने पढ़ा था कि " रिश्ते दिल से बनते हैं "
पर ! मैने इसे कहीं देखा ही नही
शायद इसीलिए ,
मेरे कोई दोस्त बनते ही नही

क्लास में बैठा ..
मैं खुद से बस यही पूछता रहता हूं ,
किसी का दोस्त बनने के लिए सुंदर होना ज़रूरी है क्या ?

अगर नही ..
तो फिर मेरा कोई दोस्त क्यों नही ?

अच्छा छोड़ो ...
ये मेरी खुद की गलतियां है

और हां ...
शिकायत नही मुझे किसी से ,
क्योंकि मैं चेहरे से साफ नही |


-


31 MAR 2022 AT 22:05

तुमसे ख़ूबसूरत है ,
तुम्हारी यादें ...

इसीलिए अब मैं तुम्हे भुलाकर
इन्हें अपना बनाना चाहता हूं ..

हां ! मैं तुमसे ज्यादा ,
तुम्हारी यादों को अपना बनाना चाहता हूं..

पर ये सच है ...
कि लाख चाह कर भी ,
मैं तुम्हें भुला नहीं पा रहा हूं !

और पता नहीं क्यू ?
मैं तुमसे प्यार किए जा रहा हूं !

जञयऌ !
मैं तुम्हें याद किए जा रहा हूं ..

-


11 FEB 2022 AT 11:30

मैं सिर्फ तुम्हारी हूं ,
ये बात उसने न जाने कितनो से कहा होगा ।

पर बेशक ,
उसने कहा होगा ।

जनता हूं मैं ,
फिर भी खामोश हो जाता हूं ।
इश्क है ये जनाब ,
इसमें खुद को ही झुठलाना पड़ता है !

उसका इतनी मासूमी से कह देना ,
कि कॉल पर भाई था..

और मेरा मान भी लेना ,
शायद ! एक तरफे प्यार की निशानी है !

हां ! मेरे इश्क की ,
बस इतनी छोटी सी कहानी है ।

-


22 JAN 2022 AT 10:43

सुनो ना ?
अपने सवालों को थोड़ा सा वक्त देकर ,
मुझे समझ लो ना ।

यूं बात - बात पर शक करना छोड़कर ,
थोड़ा वक्त मेरे साथ बिताकर तो देखो ना ।

भरोसा है मुझे !
कि तुम्हारे हर सवालों का ज़वाब ,
तुम्हे खुद ब खुद मिल जायेगा ।

मुझे कितना प्यार है तुमसे ,
ये तो तुम्हे खुद ही पता चल जायेगा ।

जञयऌ !
तुम्हे भी , मुझसे प्यार हो जायेगे ।

-


25 DEC 2021 AT 14:46

अच्छा लगने लगा है मुझे ,
अब ये अकेलापन !
तो मुझे , अकेला ही रहने दो !

कुछ नहीं रखा , इस इश्क में
बस ये मीठी बातों का एक वहम है !

ये इश्क , मोहब्बत और प्यार सबको भूलाकर
वर्षो बाद आज , मैं खुद से मिला हूं !

सच बोलूं , तो फिर से हंसा हूं
भूल गया था जिसे मैं , उससे फिर मिला हूं
मैं खुद से मिला हूं !

इस अकेलेपन में , एक अलग सा सुकून मिला है
हां ! अपने लिए प्यार मिला !

अब इन खुशियों से , मैं दूर नही जाना चाहता हूं
मैं अकेला ही रहना चाहता हूं

-


14 NOV 2021 AT 13:22

वो समझती है , समझाती है
मुझको राह दिखाती है !

जब - जब दूर होता हूं मैं , खुद से
वो मुझको , मुझसे मिलाती है
पर हां ! वो एक ना समझ सी लड़की है।

वो प्यार भी करती , दुलार भी करती !
और मम्मा के तरह ही , लाड़ भी करती !

वो लड़ती भी है, झगड़ती भी है
मेरे हर गलती पर , मुझपर बहुत बिगड़ती भी है !
पर वो एक ना समझ सी लड़की है !

वो हर पल मेरे साथ रहती है ,
वो मुझसे अपनी हर बात कहती है !

वो मेरे लिए अपनों से , बहुत कुछ सुनती है
शायद ! इसीलिए वो एक ना समझ सी लड़की है !

-


3 OCT 2021 AT 10:44

अच्छा सुनो ना ?
आज मुझे ,
फिर से तुम्हारी याद आई ।
तुम मेरे सपने में,
आज एक बार फिर से आई ।

पर पता नहीं क्यों
इस छोटे से सपने में ,
एक अलग सा सुकून मिला !
सच बोलूं ,
तो बेकरार दिल को चैन मिला ।

था सपना छोटा सा सही ,
लेकिन इसमें एक अलग सा एहसास था ।
साथ बिताए पलो का ,
एक छोटा सा पैगाम था

हां !
इसमें हमारे रिश्ते का एक नाम था ।

-


7 SEP 2021 AT 10:51

.....

-


7 SEP 2021 AT 10:31

....

-


13 AUG 2021 AT 9:33

तुम चली गई हो न ,
तो अब वापस आना मत..

वो अपनी मुस्कान दिखा के ,
मेरे इस दिल को फिर से चुराना मत !

बेशक ...
प्यार था तुमसे , है और रहेगा भी
बस तुम अब आना मत !

और हां ..
मेरे खुश रहने का ,
मेरा यह हक कभी चुराना मत !

तुमसे खुबसूरत है , तुम्हारी यादें
तो अब , उनमें तुम आना मत !

अच्छा सुनो ...
तुम नहीं हो अब ,
मुझे तेरा न होना ही पसंद है !
इसीलिए अब , तुम आना मत

तुम चली गई हों न ,
तो अब कभी वापस आना मत।

-


Fetching Janmejay Yadav Quotes