Spring arrives, lingers, and then departs,
But the memories live on.
Not the scenery.-
Jankhu
(Jankhu)
104 Followers · 77 Following
बंदिशों से बंधे हैं पैर, बिना किसी जंजीर।
आजादी की तलाश में हैं, ये किस्मत के फ़कीर।
आजादी की तलाश में हैं, ये किस्मत के फ़कीर।
Joined 23 July 2023
18 DEC 2024 AT 14:57
2 OCT 2024 AT 13:02
हमारा रोना आपको ढोंग लगा,
हमने मान लिया।
हमारा प्यार जताना आपको
नाटक लगा, हमने मान लिया।
देखना एक दिन एसा भी आएगा,
जब हम चिता पे लेटे होंगे,
और आपको वह भी ढोंग लगेगा।-
30 SEP 2024 AT 0:25
एक सुंदर सांझ सलोनी,दो मनममोहक मुस्कान,
एक कृपालु राधारानी,और संग जगत के नाथ।-
29 SEP 2024 AT 21:03
तुझे कुछ देर और निहार लेते,
अपने प्यार की बौछार को,
अपनी अखियन से बरसा पाते।-
29 SEP 2024 AT 20:24
,वो बहते आंसू,
अब तक इंसाफ़ मांगते है,
क्या लड़की होना गुनाह हैं?
या पाठशाला जाना गुनाह हैं?
क्या सड़क पर चलना गुनाह हैं?
या स्कूल वैन में जाना भी गुनाह हैं??
वो मासूम आंखें, वो बहते आंसू,
आखिर कब तक इंसाफ़ मांगते रहेंगे??-
29 SEP 2024 AT 15:08
Please watch after me too.
To make you feel alive,
I pump blood mixed
with feelings into you.-