अश्क़ आज भी दिखता है मुझमे उसका
बस वो जुबां नहीं रही बयां करने को !-
Jani
(Jaani..✍🏻)
165 Followers · 226 Following
लिखना सीख रहे हैं😊
Joined 14 June 2019
19 JAN 2021 AT 14:20
तुम्हारे लिखे खत आज भी
मेरी किताबों में रखे हैं
तुम्हारे दिए गुलाब की पंखुड़ियां
आज भी उन पन्नों में समाई हुई हैं
हर एक लफ्ज़ में जो तुम्हारी मौजूदगी है
वो मेरे चेहरे पर खुशी लाई हुई है
भले ही तुम दूर हो गई मुझसे
पर तुम्हारी आवाज़ अब भी मेरे कानों में सुनाई देती है-
19 JAN 2021 AT 13:28
ज्यादा देर ही ना सही
बस कुछ पल के लिए ही
मेरी बाहों में आकर के
मेरे पास पलट कर रुक जाओ
सभी गिले शिकवों को भुलाकर
मेरे इस दिल में एक प्रेम का दीप जला जाओ
इन बढ़ी दूरियों को तुम एक बार लगाकर
सीने से पल भर में भुला जाओ-
18 JAN 2021 AT 20:40
इस ज़िन्दगी को बस तेरे साथ
ही गुजारना चाहता हूँ
तू रहे सदा मुस्कुराती हुई
मैं बस ज़िन्दगी में यही चाहता हूँ-