सुनो तुम मेरे जीवन में राम बन कर मत आना,
जो सीता का साथ ना निभा सकें
तुम आना महादेव बन कर
जो सती के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाए-
किसी की ज़िंदगी मे लोग आम से ख़ास होने तक का सफर तय करते हैं
और मैं आम से अज़नबी होने तक....-
जो मेरी ज़िन्दगी में सबसे पहले है
उसकी ज़िन्दगी में मैं सबसे पीछे हूँ-
तुमसे प्यार करना,
अब मुझसे न हो पायेगा
तुम्हारे सामने खुद को गिराना
अब मुझसे न हो पायेगा
तुम्हारे लिए अपने सपने दबाना
अब मुझसे न हो पायेगा
अब और आंसू बहाना
मुझसे न हो पायेगा
ज़िन्दगी भर साथ निभाना
अब मुझसे न हो पायेगा
अपने अस्तित्व खो देना
अब मुझसे न हो पायेगा-
अब वो लोग भी इल्ज़ाम लगाने लगे हैं मुझ पर
जो खुद गुनाहों की बस्ती रहा करते हैं!!-
हज़ारों लोग मिलकर भी
कभी उस एक की कमी पूरी नहीं कर सकते
जो दिल के बेहद करीब हो..!!-
है अगर हमसे प्यार
तो थोड़ा ही सही मगर जताया करो
फिक्र करते हो अगर हमारी
तो थोड़ा ही सही मगर साथ वक़्त बिताया करो-
मेरा हर शब्द तुम्हारे लिए लिखा जाएगा
मेरी हर कविता में तुम्हारी झलक होगी
मेरा हाथ तुम्हारे हाथों में नहीं होगा माना
पर हमारी कहानी अमर होगी...-
धडकनों से भी ज्यादा अजीज़ लगतें हो तुम
मुझे खुद से भी ज्यादा मेरे करीब लगते हो तुम
ये यहाँ के रिश्ते नाते मुझे समझ नही आते बिल्कुल
मुझे मेरी रूह से जुड़े हुए लगते हो तुम..!!
-