JN Quotes
मेरा अब दम घुटता है आवाज़ों के बीच ।
सांसें रुक जाती है मेरी आय्यारों के बीच ।।
मोहब्बत में एक वक्त हमने भी ठुकराया था तन्हाई को ।
और आज वो हमें छोड़ गया तन्हाइयों के बीच ।।
वास्ता आंसुओं से तो कभी था नहीं हमारा ।
अब हमारे दिन कटते हैं आंसुओं के बीच ।।
मेरे दुख का कोई सानी नहीं और यह तेरा इश्क ।
सुकून है मेरा कब्र की अज़ाबों के बीच ।।
रात दिन दिन रात रही बस एक यही जुस्तजू ।
मैं क्यों मुख्तलिफ हूं इश्क के चारासाज़ों के बीच ।।
आबादियों में था कभी आशियाना जानेसार का ।
मोहब्बत मर्ज़ हुई अब रहते हैं वीरानियों के बीच ।।
( Guruji AP ) - जानेसार
IG - @guruji_ap0326-
• Shayar......❤❤
• Poet......✍✍
• Script Writer....✍✍
• Motivationa... read more
Janeshar Quotes
रौशन ज़िंदगी अब अंधेरी हो रही है ।
यादें तेरी अब और भी गहरी हो रही है ।।
ज़िंदगी मैं तुझे समझ ही नहीं पाया अभी तक ।
न जाने कहां मेरी ग़लती हो रही है ।।
मैं रहूं भी नहीं और मरु भी नहीं ऐ ज़िन्दगी क्या मसला है ।
छोड़ मुझे मौत इंतजार कर रही है मेरा मुझे देरी हो रही है ।।
आप भी हंस दिए हाल-ए-दिल किसी और का समझ कर ।
जनाब यहां बात हमारी हो रही है ।।
मैं आज़ाद था इन मोहब्बत की फिज़ाओं में ।
अब मेरी हर बात पर पहरेदारी हो रही है ।।
तुम्हें वक्त मिले तो आना ज़रूर मेरे घर की तरफ़ ।
मेरे आख़िरी सफ़र की तैयारी हो रही है ।।
( Guruji AP ) - जानेसार
IG - @guruji_ap0326-
मैं मर जाऊं और तुझे ख़बर तक न मिले ।
तू ढूंढें मुझे पागलों की तरह और तुझे मेरी क़ब्र तक न मिले ।।
जाते जाते हक़ में तेरी दुआ मैं यह कर जाऊंगा ।
तू जिसके साथ भी रहें तुझे कभी ग़म न मिले ।।-
Janeshar Quotes
हम अब जाकर सभी चिरागों की हदायात समझें ।
मेरा चांद मुझसे रुठा तो रात का मतलब समझें ।।
हम पहुंचे थे उसके पास अपनी मोहब्बत का अफसाना लेकर ।
अब मुनाफ़िक कहां हमारी मोहब्बत का अफसाना समझें ।।
यूं तो मोहब्बत इबादत थी पहले हमारी ।
तुझसे दिल लगाया तो मोहब्बत का सही माइना समझें ।।
लुटाते फिरते थे जिस पर ज़िदागानी अपनी ।
उसने हमें छोड़ा तो कैसे करते हैं मौत की इबादत समझें ।।
मैं तो कब से तेरी मोहब्बत का तलबगार रहा ।
जो हम कब्र की ओर निकले तो तुम समझें ।।
दुआ है कि खुदा खुश रखें तुझे तेरी दुनिया में ।
दुआ यह भी है कि हम पर जो गुज़री वो तू कभी न समझें ।।
( Guruji AP ) - जानेसार
IG - @guruji_ap0326-
Janeshar Quotes
बात यह है कि ख़्वाब सारे मुसलसल नहीं होते ।
जो साथ आज होते हैं वो कल नहीं होते ।।
इस दिल की दसतरस में चीज़ें ही जुदा है ।
ग़म की बारिश हो भी जाए तो बादल नहीं होते ।।
इस मोहब्बत ने न जाने हाल कैसा कर रखा है ।
कि पागल नज़र तो आते हैं मगर पागल नहीं होते ।।
हर सफ़र सुहाना हो जानेसार ऐसा नहीं है ।
जैसे हर मोहब्बत करने वाले एक साथ नहीं होते ।।
सांसों का क्या हैं एक न एक दिन तो इसे टूटना है ।
कुछ मसले मोहब्बत के प्यारे कभी हल नहीं होते ।।
रात-दिन दिन-रात मैं बस यही सोचकर मरता रहा ।
मेरे जैसे लोगों के आंसु कभी कम क्यों नहीं होते ।।
( Guruji AP ) - जानेसार
IG - @guruji_ap0326-
Janeshar Quotes
हमने दर्द संभाल रखा है ।
दुनिया कहती हैं क्या खाक संभाल रखा है ।।
बाज़ी इश्क की तो तू हार बैठा है प्यारे ।
अब क्या फायदा जो तूने इक्का संभाल रखा है ।।
तेरी दुनिया तो कब की लुट गई प्यारे ।
अब क्या तुने अपना विरसा संभाल रखा है ।।
यह दुनिया है इसे तेरे आंसुओं से क्या गरज़ ।
तूने मेरे यार किसी और का ताज संभाल रखा है ।।
ज़िंदगी अब तेरी कभी खुबसूरत नहीं होने वाली ।
तू मौत हासिल कर ले क्यों यह दिल संभाल रखा है ।।
एक बात यह भी है कि मौत खड़ी हैं सामने मेरे ।
मुझको मेरे यारों ने संभाल रखा है ।।
( Guruji AP ) - जानेसार
IG - @guruji_ap0326-
Janeshar Quotes
वो तबस्सुम सा था जहां वहीं पर रह गया ।
मेरी आंखों का मंज़र कहीं पर रह गया ।।
रास्ता दूसरा इख्तियार कर लिए उसने लेकिन ।
यह दिल मेरा उसकी के सीने में रह गया ।।
मैं निकला था घर से एक नई मंज़िल की तलाश में ।
जल्द बाज़ी में नक्शा उसी के पास रह गया ।।
उसकी आंखों में जब भी मैं देखता हूं ।
हैरत है यह सितारा कैसे ज़मीं पर रह गया ।।
कहके तबाह ज़िंदगी जो चले हम मौत की तरफ़ ।
पता चला मौत का रास्ता उसकी दसतरस में रह गया ।।
दुनिया से जाने के बाद उसकी ज़ुबां पर जो मैंने अपना नाम सुना ।
तब जाना मेरा सब कुछ तो दुनिया में ही रह गया ।।
( Guruji AP ) - जानेसार
IG - @guruji_ap0326-
Janeshar Quotes
यार मेरे एक शाम इकट्ठे तो हुए रोने को ।
आंसू फिर भी कम थे तेरा ग़म को रोने को ।।
एक हद तक तो मैंने मौत टाल दी थी ।
वरना ज़माना तैयार था मुझे रोने को ।।
कुछ इस तरह आदत पड़ी है रोने की ।
लोग मेरी मौत पर मुझे ही बुलाएंगे रोने को ।।
हम एक फासले पर खड़े थे तन्हाई के ।
औरों मैं उसने मुझे ही ढूंढा रोने को ।।
जिसके आगे पीछे कोई न होता रोने वाला ।
रब ने हमें बनाया सबके ग़मों पर रोने को ।।
मेरे पास ऐसा कुछ नहीं जिसके खोने पर मुझे मलाल हो ।
तू हो जा मेरी अब मेरा जी नहीं करता रोने को ।।
( Guruji AP ) - जानेसार
IG - @guruji_ap0326-
Janeshar Quotes
तेरे ज़हन में एक मर्तबा तो मेरा ख्याल आया होगा ।
जब तूने किसी और को मेरी जगह अपनाया होगा ।।
तूने किस नाम से बदला है मेरा नाम बता ।
ख़त लिखते वक्त तुने मेरा नाम तो मिटाया होगा ।।
मेरे बाद जो लोग तुझसे मेरे जाने की वजह पूछे ।
तो क्या तूने सब कुछ सच-सच बताया होगा ।।
मैं कितना मरता हूं तुझ पर इसका तो तुझे भी इल्म नहीं ।
कोई गर पूछे मेरी तुझसे मोहब्बत का तो तूने झूठ ही बतलाया होगा ।।
हम जैसे लोगों की मोहब्बत कब मुकम्मल होती है ।
ऐ खुदा यह दिल तेरे भी दस्त में कभी आया होगा ।।
मुद्दतों बाद इस दिल में सुकून की हवा चली है ।
शायद मेरे दर पर मौत का पैग़ाम लेकर कोई आया होगा ।।
( Guruji AP ) - जानेसार
IG - @guruji_ap0326-
Janeshar Quotes
यह सिर्फ़ एक काग़ज़ नहीं दिल है ।
जिस पर मैं इश्क लिखता हूं ।।
तभी तो लोगों की भीड़ में ।
मैं अक्सर तन्हा दिखता हूं ।।
इश्क के बाज़ार में कोई कीमत नहीं मेरी ।
तभी तो बाज़ार में अध-मरा सा रहता हूं ।।
तू थामेगी हाथ कभी तो इस फ़कीर का ।
इसी उम्मीद में उम्र तमाम करता हूं ।।
इजाज़त मिलेगी मुझे कभी तुझ पर जान-निसार करने की ।
तभी खुदाई तेरी मैं करता हूं ।।
रात को आंसू और दिन को बेचैनी मिली ।
ऐ इश्क अब मैं तेरी रहनुमाई से डरता हूं ।।
( Guruji AP ) - जानेसार
IG - @guruji_ap0326-