वक़्त दर्द देता है
इसी लिए घड़ी
में
फूल नहीं काँटे होते है।— % &-
जो तुम्हारे अंदर नफरत पैदा करे उसे त्याग दो,
चाहे वो कर्म हो विचार हो या फिर कोई इंसान ।।-
आप यूपी का मुख्यमंत्री किसको देखना चाहते हैं...???
(A) योगी आदित्यनाथ (B) मायावती
(C) अखिलेश यादव (D) प्रियंका गांधी-
अपना पूरा समय खुद को बेहतर
बनने में लगाओ,
क्योंकि अब रिश्ते इंसान से नहीं,
पैसों से बनने लगे हैं।-
"परवाह"
करने वाले ढूंढिए ,
इस्तेमाल करने वाले तो
खुद आपको ढूंढ लेंगे..
-
अगर आप ताक़तवर
बनना चाहते हैं,
तो सबसे पहले
ये सीखें कि
अकेले होकर
भी कैसे लड़ा जाता है.-
फूंक मारकर हम दिये को बुझा सकते है पर अगरबत्ती को नहीं,
क्योंकि जो महकते है वो बुझते नहीं है…
और जो जलते है वह खुद बुझ जाते है।।-
हवा में सुनी बातों पर
विश्वास ना करें ,
कान के कच्चे लोग
अक्सर रिश्ते खो देते हैं।-
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं ।।-
हालात बुरे थे,
मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे,
ये बस हमारी माँ जानती थी।
-